Noida News: दूल्हा पहुंचा बारात टू हवालात, घुड़चढ़ी के दौरान चली गोली बच्चे के सिर को चीरकर निकल गई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2649553

Noida News: दूल्हा पहुंचा बारात टू हवालात, घुड़चढ़ी के दौरान चली गोली बच्चे के सिर को चीरकर निकल गई

Noida Harsh Firing: लापरवाही और दिखावे की वजह से खुशियों का माहौल किस तरह परेशानी और गम का सबब बन जाता है, उसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में दिखाई दिया. दूल्हे के दोस्त ने गोली चला दी, जो सीधे बच्चे को जा लगी. 

Noida News: दूल्हा पहुंचा बारात टू हवालात, घुड़चढ़ी के दौरान चली गोली बच्चे के सिर को चीरकर निकल गई

Crime News: नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में रविवार रात को दूल्हा बारात से सीधे मंडप में न पहुंचकर थाने ले जाया गया. पुलिस ने उसे कई घंटे थाने में बैठाकर रखा.  बाद में जब दूल्हे के पिता थाने पहुंचे तब जाकर उन्होंने बेटे को छुड़वाया. पुलिस ने बारात के दौरान चलाई गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत के बाद उसे हिरासत में लिया था. घटना के बाद दूल्हे का दोस्त फरार है. पुलिस ने दूल्हे के पिता ओर मामा को हिरासत में ले लिया है. और दूल्हे के दोस्त की सरगर्मी से तलाश कर रही है.  पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए तीन टीम बनाई हैं.

नोएडा में सेक्टर-41 में रहने वाले बलवीर की बेटी अगाहपुर गांव में रहने वाले लड़के से हो रही थी. रविवार रात घुड़चढ़ी की रस्म चल रही थी. दूल्हा जिस घोड़ा बग्घी में सवार था, उसी पर उसका दोस्त हैप्पी भी मौजूद था. इस बीच अचानक हैप्पी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी. इस दौरान छज्जे से बारात देख रहे ढाई साल के बच्चे अंश के सिर में गोली जा लगी. बच्चे के गिरते ही हड़कंप मच गया. रात करीब 10.30 बजे बच्चे को अस्पताल लें जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. शादी की वीडियोग्राफी में पूरी घटना कैद हो गई.

fallback

 

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही हैप्पी ने गोली चलाई, वह छज्जे पर मौजूद बच्चे अंश के सिर में जा लगी और आर-पार हो गई. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जब तक पुलिस सेक्टर 41 के गेस्ट हाउस पहुंची, लेकिन दूल्हे का दोस्त हैप्पी फरार हो चुका था. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की तलाश में 3 टीम गठित की गई है. जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा.