Berozgar Neta Ji : चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज के पास नहीं बचा कमाई का जरिया, पूछा-वो अब क्या करें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2645143

Berozgar Neta Ji : चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज के पास नहीं बचा कमाई का जरिया, पूछा-वो अब क्या करें

YouTube Channel: आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से चुनाव हार चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 'बेरोजगार नेताजी' नाम से अपना यूट्यूब चैनल खोला है. उन्होंने गुरुवार को लोगों से पूछा है कि हालत से निपटने के लिए अब वह क्या कर सकते हैं.

Berozgar Neta Ji : चुनाव हारने के बाद सौरभ भारद्वाज के पास नहीं बचा कमाई का जरिया, पूछा-वो अब क्या करें

Saurabh Bhardwaj Reels: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ग्रेटर कैलाश सीट से हार का सामना करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को अपने यूट्यूब चैनल 'बेरोजगार नेता' पर पहला वीडियो अपलोड किया. इसमें उन्होंने चुनाव हारने के अनुभव साझा किए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव में हार के बाद उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है और अब उन्हें यह चिंता सताने लगी है कि घर कैसे चलेगा.  उनके पास भविष्य के लिए कोई स्पष्ट योजना नहीं है. उन्होंने पूछा कि वे आगे क्या कर सकते हैं.

सौरभ ने कहा, हमें एक दिन पहले तक यह नहीं लग रहा था कि हम चुनाव हारने वाले हैं. मेरी हार की कहानी 8 फरवरी से ही शुरू हुई. वह पोलिंग स्टेशन पर थे और पहले राउंड में ही उन्हें यह आभास हो गया था कि चुनाव सही दिशा में नहीं जा रहा है. मुझे काउंटिंग के बीच ही यह समझ में आ गया था कि चुनाव मेरे हाथ से निकल चुका है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में BJP नेता के घर पर ED की रेड, पैसे गिनने की मशीनें लेकर पहुंचे अफसर

सौरभ ने बताया कि उन्होंने खुद से यह सवाल किया कि अब वह क्या करेंगे? मेरे पास कोई प्लान नहीं था. चुनाव हारने के बाद वह सीधे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के घर गए, लेकिन वह देर रात पहुंचे ताकि घर वाले सो जाएं. सौरभ ने बताया कि सुबह जब वह उठे तो उनके समर्थक और पार्टी के लोग लगातार उन्हें फोन कर रहे थे और उन्हें हिम्मत न हारने की सलाह दे रहे थे. एक फुल-टाइम राजनेता के लिए चुनाव हारने के बाद घर चलाने का संकट आ गया है. 

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के धड़ाधड़ कमेंट आने लगे. एक ने लिखा-सर चुनाव हार जाना कोई बड़ी बात नहीं है. एक ने लिखा-आपदा साफ. वहीं एक ने लिखा-मेरे कई दोस्त ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में रहते हैं, वो बताते हैं कि आप काम करने वाले नेता हो. 

ये भी पढ़ें: Delhi: 'बाल विवाह की बुराई को खत्म करने के लिए धर्मगुरु और पुरोहित दें सरकार का साथ'