Sirsa news in hindi: कार से पपी को कुचलने की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कुत्तों के हत्यारों के खिलाफ सरकार और प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
Trending Photos
Sirsa Crime News: सिरसा में इन दिनों कुत्तों की शामत आ गई है. आए दिन सड़क पर यहां-वहां कुत्ते मृत अवस्था में मिल रहे हैं. पहले लोगों ने सोचा कि किसी बीमारी या वायरस की चपेट में आकर इनकी मौत हो गई पर बाद में जब सच्चाई सामने आई तो लोगों का खून खौल उठा. कोई है जो कुत्तों पर अपनी भड़ास निकाल रहा है. सड़क पर बेजुबानों का हत्यारा घूम रहा है. 15 दिन दिन पहले किसी ने एक रात में ही जहर देकर 12 कुत्तों की जान ले ली थी और अब सिरसा के सी ब्लॉक में एक एसयूवी सड़क पर घूम रहे पपी को रौंदते हुए निकल गई. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ताजा घटना गत रविवार दोपहर 12. 20 बजे की है. शहर के पॉश एरिया सी-ब्लॉक में वीआईपी नंबर की फॉर्च्यूनर कार पर सवार शख्स ने सड़क पर घूम रहे पपी को टायरों से रौंद डाला. हैरानी की बात यह है कि जब यह घटना हुई तब कार की रफ्तार बिलकुल स्लो थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो देखकर मालूम पड़ रहा है कि उसने जानबूझकर कुत्ते को कुचल दिया और आगे निकल गया. सीसीटीवी फुटेज में साफ कि सी-ब्लॉक स्थित पार्क के पास सड़क सुनसान थी. रोड पर 3-4 पपी (कुत्ते के बच्चे) घूम रहे थे. इसी दौरान वहां से एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार गुजरी.
देखें वीडियो: कुत्ते को मारने का घिनौना कृत्य
कार चालक ने स्पीड ब्रेकर पर कार धीरे की और ब्रेकर पार करने के बाद एक पपी को पहियों के नीचे कुचल दिया. इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग बेहद व्यथित और क्रोधित हैं. स्थानीय लोगों ने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को शिकायत देने का मन बना लिया है। शिकायत के साथ कार चालक के घिनौने कृत्य कीसीसीटीवी फुटेज भी सौंपी जाएगी, ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
सी-ब्लॉक क्षेत्र में करीब पखवाड़े पहले एक ही रात में करीब दर्जनभर कुत्तों की मौत हो गई थी. जांच पड़ताल में पता चला था कि कोई व्यक्ति रात को इन्हें दूध में जहर मिलाकर दे गया. सुबह ये सभी कुत्ते मृत मिले थे. कुत्तों को सुनियोजित साजिश के तहत मारा गया है.सुरेंद्र कुमार, सुंदर लाल और नरेंद्र कुमार ने बताया कि सिरसा में कुत्तों पर जुल्म किया जा रहा है. पैसे की चकाचौंध में कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि उनके दिल में मानवता व रहमदिली नाम की कोई चीज शेष नहीं रहती। ऐसे लोग अपने कृत्यों से न सिर्फ मानवता को शर्मसार करते हैं, बल्कि कई बार समाज के लिए भी घातक हो जाते हैं.उन्होंने मांग की है कि कुत्तों के हत्यारों के खिलाफ सरकार और प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
इनपुट: विजय कुमार
ये भी पढ़ें: इश्क की हाइट तो देखिए कनाडा से आई लड़की ने कुरुक्षेत्र के ग्रामीण से रचाई शादी