Delhi stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद सियासत जारी है. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, निश्चित रूप से रेलवे स्टेशन पर जो दुर्घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. रेल मंत्रालय ने जांच कमेटी बना दी है, जिसकी रिपोर्ट जल्द सामने आएगी. दोषी लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी सरकार पर दिए राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर चांदनी चौक से सांसद खंडेलवाल ने कहा, तेजस्वी यादव या विपक्ष के अन्य नेता अब हर मुद्दे पर राजनीति ढ़ूंढ रहे हैं. वे संवेदनशील मामलों में भी राजनीति करने से पीछे नहीं हटते. अब भी कुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं और अब व्ही लोग जा रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी या किसी और नेता का इस पर दिया बयान मायने नहीं रखता.