Amanatullah Khan की नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने लगाई रोक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2644562

Amanatullah Khan की नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने लगाई रोक

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी लीडर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी फर फिलहाल रोक लग गई है. कोर्ट इस मामले में 24 फरवरी को सुनवाई करने वाला है.

Amanatullah Khan की नहीं होगी गिरफ्तारी, कोर्ट ने लगाई रोक

Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी लीडर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर रोक लग गई है. दरअसल अमानतुल्लाह खान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत की मांग की थी. कोर्ट ने इस मामले में 24 फरवरी को सुनवाई करने का फैसला किया है. बता दें, आप लीडर पर आरोप लग रहे थे कि वह फरार चल रहे हैं.

अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी

सुनवाई के दौरान अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा था कि वह जांच में शामिल होनेके लिए तैयार हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि उनसे जामिया नगर थाने में पूछताछ हो और ऐसे जगह हो जहां सीसीटीवी लगे हों.

बता दें, अमानतुल्लाह खान को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि उन्होंने उस अपराधी की भागने में मदद की जिस पर पुलिस पर हमले का नेतृत्व करने का आरोप है. हालांकि अमानतुल्लाह खान ने कमिश्नर को लिखे बयान में कहा था कि पुलिस जिस शख्स को गिरफ्तार करने आई थी, उसे कोर्ट पहले ही बेल दे चुका है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.

मैं नहीं भाग हूं

अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि वह अपनी ही असेंबली में है और कहीं नहीं भागे हैं. हालांकि पुलिस ने इस पर जवाब दिया था और कहा था कि वह कई बार उनके घर पर नोटिस चस्पा कर चुके हैं.

Trending news