Kailash Vijayvargiya on Bengal Madrasa: हाल के दिनों में बिहार, यूपी, उत्तराखंड और असम समेत कई राज्यों में बीजेपी के नेता और मंत्री मदरसों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. इसी बीच हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में चल रहे मदरसों पर तीखा हमला बोला है.
Trending Photos
Kailash Vijayvargiya on Bengal Madrasa: कई बीजेपी शासित राज्यों के मंत्री और बीजेपी नेता अपने काम से ज़्यादा मुसलमानों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. हाल के दिनों में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में हैं. हाल के दिनों में बिहार, यूपी, उत्तराखंड और असम समेत कई राज्यों में बीजेपी के नेता और मंत्री मदरसों के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं. इन नेताओं का मानना है कि मदरसों में धर्म और इस्लाम की शिक्षा नहीं दी जाती, बल्कि इन मदरसों में देश विरोधी गतिविधियां चलाई जाती हैं.
बंगाल के मदरसों में चल रहा है राष्ट्र विरोधी काम?
इसी बीच हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में चल रहे मदरसों पर तीखा हमला बोला है. मंत्री के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कुछ मदरसे देश विरोधी विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "बंगाल के मदरसों में राष्ट्र विरोधी शिक्षा दी जा रही हैय खुफिया एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. कुछ जगहों पर सबूत मिले हैं, हालांकि कुछ मदरसे ठीक से काम भी कर रहे हैं."
वहीं, पश्चिम बंगाल के प्रभारी रह चुके बीजेपी नेता ने कहा, "मैं बंगाल में रहा हूं और मुझे पता है कि कई मदरसे राष्ट्र विरोधी विचारधारा का प्रचार करने में शामिल हैं."
नितेश राणे के बायन के बाद बवाल
शिक्षण संस्थानों में कथित राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मुद्दे को महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने और आगे बढ़ाया. उन्होंने बुधवार को इल्जाम लगाया कि नंदुरबार जिले में एक अल्पसंख्यक संस्थान ने एक यमन नागरिक को शरण दी है. उन्होंने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा.
नितेश राणे का नहीं करता हूं समर्थन- विजयवर्गीय
राणे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय ने कहा, "मैं नितेश राणे के बयान का पूरी तरह से समर्थन नहीं करता. हो सकता है कि कुछ मदरसे ऐसी गतिविधियों में लिप्त हों, जबकि अन्य अच्छे से काम कर रहे हों. हालांकि, सच्चाई का पता लगाने के लिए गहन जांच की जरूरत है."
विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बोला हमला
विजयवर्गीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भी आलोचना की और उन पर आरोप लगाया कि जब भी उनकी पार्टी चुनाव हारती है, तो वे संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ निराधार आरोप लगाते हैं. विजयवर्गीय ने कहा, "लोकतंत्र में हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन जब कांग्रेस हारती है, तो वे मतदाता सूची, ईवीएम में गड़बड़ी और चुनाव आयोग को दोषी ठहराते हैं. हालांकि, अगर वे जीतते हैं, तो सब कुछ निष्पक्ष माना जाता है.
उन्होंने आगे कहा, "यह 'मीठी बातें और कड़वी बातें' वाला रवैया अस्वीकार्य है. राहुल गांधी को एक गंभीर राजनेता की तरह काम करना चाहिए. अगर उनके पास सबूत हैं, तो उन्हें लोकतांत्रिक संस्थाओं और जनता के विश्वास को कमजोर करने वाले निराधार आरोप लगाने के बजाय चुनाव आयोग के सामने पेश करना चाहिए."