Madhya Pradesh: मुस्लिम लड़के ने पहले अटैंप्ट में निकाला JEE, हासिल किए 99.99 पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2644494

Madhya Pradesh: मुस्लिम लड़के ने पहले अटैंप्ट में निकाला JEE, हासिल किए 99.99 पर्सेंटाइल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के माजिद ने टॉप किया है. उन्होंने जेईई मेंस 2025 में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Madhya Pradesh: मुस्लिम लड़के ने पहले अटैंप्ट में निकाला JEE, हासिल किए 99.99 पर्सेंटाइल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में माजिद हुसैन नाम के स्टूडेंट ने जेईई मेंस में पूरे प्रदेश में टॉप कर दिया है. उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है. इंजीनियरिंग के लिए होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में माजिद ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. जिसके बाद उनके इलाके में खुशी का माहौल है.

मध्य प्रदेश के मुस्लिम छात्र का बेहतरीन प्रदर्शन

माजिद कहते हैं कि वह 11वीं क्लास से इस इम्तिहान की तैयारी करते आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक इंस्टीट्यूट भी ज्वाइन किया था. 2 साल उन्होंने कड़ी मेहनत की, यहां तक की आसपास की शादियों और महोत्सवों में शिरकत न के बराबर कर दी, वह ज्यादार टाइम पढ़ाई में बिताते थे.

क्याा बोले मोहम्मद माजिद?

माजिद ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार की इस सफलता में बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा कि शुरुआत से मुझे अपने परिवार का पूरा साथ मिला. मेरे पिता ने मुझे अच्छा पढ़ाया और टीचरों का साथ भी पूरा मिला. मेरा प्लान अब अच्छी रैंक लाना है, ताकि मैं इंजीनियर बन सकूं."

माजिद की वालिदा ने जाहिर की खुशी

माजिद की मां सकीना ने अपने बेटे हुसैन की कामयाबी पर खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने एग्जाम में 99.99 परसेंटाइल हासिल किया था. उनकी मां ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे बेटे ने एमपी में टॉप किया है. माजिद अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित था. जिन लोगों का नहीं हुआ है मैं उनसे कहूंगा कि हार न मानें और मेहनत करते रहें.

माजिद ने रचा इतिहास

बता दें माजिद ने आईईटी जेईई मेंस 2025 में 99.9992 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है और मध्य प्रदेश में टॉप किया है. उनकी इस कामयाबी से न केवल परिवार खुश है, बल्कि उनके टीचर, इलाकाई लोग और शहर के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं.

जेईई का रिजल्ट हुआ जारी

बता दें जेईई 2025 मेंस का रिजल्ट जारी हो गया है. जिन्होंने अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर लॉग इन करते ही आपको सामने नोटिफिकेशन दिख जाएगा.

Trending news