Bhagalpur News: हिंदू महिला को मेराज से हुआ प्यार, फिर बीच में हुई तकरार, अब हो गया बड़ा कांड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2644829

Bhagalpur News: हिंदू महिला को मेराज से हुआ प्यार, फिर बीच में हुई तकरार, अब हो गया बड़ा कांड

Bhagalpur News: मोहम्मद मेराज अली नाम का यह शख्स बिहार के भागलपुर के नवगछिया का रहने वाला है. वह मजदूरी करता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए चार साल पहले गाजियाबाद आया था. इसी दौरान फेसबुक पर उसकी मुलाकात बिंदिया से हुई और दोनों की शुरुआती दोस्ती प्यार में बदल गई. अब प्रेमिका ने प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

Bhagalpur News: हिंदू महिला को मेराज से हुआ प्यार, फिर बीच में हुई तकरार, अब हो गया बड़ा कांड

Bhagalpur News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को दूसरे धर्म के शादीशुदा युवक से प्यार हो गया. वह अपने दो बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए भागलपुर के नवगछिया चली गई. दरअसल, बिंदिया कुमारी नाम की महिला को मोहम्मद मेराज से प्यार हो गया था, लेकिन बिंदिया कुमारी के प्रेमी ने उसे धोखा देकर गांव वापस आकर शादी कर ली, जिसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और मोहम्मद मेराज के घर के बाहर धरना दे दिया. 

प्रेमी के घर हाई वोल्टेज ड्रामे
बिंदिया कुमारी ने दावा किया है कि वह तीन साल से मोहम्मद मेराज अली से प्यार करती है और अपने परिवार को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी है. बिंदिया कुमारी अब मेराज के साथ अपना जीवन जीना चाहती है. हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच महिला के प्रेमी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई और अगली सुबह महिला और उसके प्रेमी के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कई घंटों तक चली. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर तनाव को शांत कराया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मोहम्मद मेराज अली नाम का यह शख्स बिहार के भागलपुर के नवगछिया का रहने वाला है. वह मजदूरी करता है और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए चार साल पहले गाजियाबाद आया था. इसी दौरान फेसबुक पर उसकी मुलाकात बिंदिया से हुई और दोनों की शुरुआती दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ में जिंदगी गुजारने की कसमें खाईं, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. अली पांच महीने पहले नवगछिया लौटा और तीन महीने पहले उसने शादी कर ली. उसके लौटने और शादी की खबर सुनकर महिला सबकुछ छोड़कर उसके साथ रहने नवगछिया आ गई.

प्रेमिका का गंभीर इल्जाम
बिंदिया ने अली पर आरोप लगाते हुए कहा, "मेराज पहले मुझसे प्यार करता था, फिर मुझे उत्तर प्रदेश और कभी-कभी बिहार ले जाता था. उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब ​​शादी की बात आई तो उसने किसी और के साथ घर बसाने का फैसला किया. मेराज अली ने मेरा इस्तेमाल किया और फिर बेवफा हो गया. जब मैं उसके घर गई तो उसने मुझे घर से निकाल दिया और इस स्थिति के लिए मुझे दोषी ठहराया. अब वह मेरा साथ देने से इनकार कर रहा है और मैंने अपने परिवार से मतभेद के बाद घर छोड़ दिया है."

प्रेमी ने क्या कहा?
बिंदिया के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए मेराज अली ने कहा, "मैं तीन साल पहले फेसबुक के जरिए उस महिला से दोस्त बना और उसके बाद हम घंटों फोन पर बात करते रहे. जब मुझे पता चला कि वह दो बच्चों की मां है तो मैंने आठ महीने तक उससे बातचीत बंद कर दी. फिर मैंने उससे कहा कि मैं शादी करने जा रहा हूं, जिस पर उसने कहा, 'तुम मर जाओ और इससे उबर जाओ, मुझे उसकी परवाह नहीं है. उसके बाद, मैंने शादी कर ली. अब, वह मेरे घर आकर ड्रामा कर रही है.' हालांकि, पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है. एक रिपोर्ट दर्ज की गई है, और अगर कोई समाधान नहीं निकला, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Trending news