Waqf Bill 2024: वक्फ अमेंडमेंट बिल को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा हो रहा है. अपोजीशन पार्टियां इसका कड़ा विरोध कर रही हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की है कि बिल को दोबारा पेश किया जाए.
Trending Photos
Waqf Bill 2024: वक्फ अमेंडमेंट बिल को आज लोक सभा और राज्य सभा में पेश किया गया. इस दौरान इसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोक सभा में अपोजीशन पार्टियों ने वॉकआउटकर लिया वहीं राज्य सभा में इस बिल पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए. इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा इल्जाम लगाया और कहा कि इस रिपोर्ट से कई नोटों को हटा दिया गया है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति रिपोर्ट है... उन नोटों को हटाना और हमारे विचारों को दबाना सही नहीं है... यह लोकतंत्र विरोधी है... असहमति रिपोर्ट को हटाने के बाद पेश की गई किसी भी रिपोर्ट की मैं निंदा करता हूं.
अपने भाषण के दौरान खड़गे ने कहा कि इस रिपोर्ट को दोबारा पेश की जाने की जरूरत है. खड़गे ने कहा,"हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो उसे वापस भेजा जाना चाहिए और फिर से पेश किया जाना चाहिए."
बता दें, वक्फ अमेंडमेंट बिल पर शुरू से ही अपोजीशन पार्टियां विरोध करती आ रही हैं. समिति की 655 पन्नों वाली इस रिपोर्ट को बहुमत से स्वीकार किया था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के जरिए दिए गए सुझाव शामिल हैं.
विपक्षी सदस्यों ने इसे असंवैधानिक करार दिया था और आरोप लगाया था कि यह कदम वक्फ बोर्ड्स को बर्बाद कर देगा. बीजेपी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया था कि पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया बिल वक्फ संपत्तियों के मैनेजमेंट में आधुनिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की कोशिश करेगा.