Amanatullah Khan Bail Plea: अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. आरोप है कि वह कई दिनों से फरार चल रहे हैं.
Trending Photos
Amanatullah Bail Plea: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान फरार चल रहे हैं. अब उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. जिसपर आज सुनवाई होनी है. अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने उस आरोपी को फरार करने में मदद की जिसने पुलिस की टीम पर हमला करने का नेतृत्व किया था.
आरोप है कि आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान तीन दिन से फरार चल रहे हैं. सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जब से वह बाहर नहीं आए हैं. पुलिस उनकी तलाश उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में कर रही है. हालांकि, बीते रोज अमानतुल्लाह खान ने खत लिख कर कहा था कि वह अपनी ही विधानसभा में हैं और उन्हें पुलिस फंसाने की कोशिश कर रही है.
जामिया नगर में पुलिस पर हमला हुआ था. जिका नेतृत्व शावेज खान कर रहा था. जिसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है. आरोप है कि अमानतुल्लाह खान उसे बचा रहे थे. हालांकि बीते रोज अमानतुल्लाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे खत में कहा था कि जिस क्राइम ब्रांच जिस शावेज को पकड़ने आई थी वह जमानत पर था.
अमानतुल्लाह ने कमिश्नर को खत लिखा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह अपनी ही विधानसभा में है. पुलिस जिस शख्स को गिरफ्तार करने के लिए आई थी वह जमनत पर है. हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने अमानतुल्लाह खान के घर दो बार नोटिस चस्पा किया था.
अमानतुल्लाह खान ने कि 20218 में उस शख्स को अग्रिम जमानत मिली थी. इसके कुछ लोग सादे कपड़ों में आए जो खुद को पुलिस बता रहे थे और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश करने लगे. उन्होंने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया.