Saudi Arabia: US जाकर बदला जेंडर, पैरेंट्स ने वापस लाने के लिए रच दी बड़ी साजिश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2644295

Saudi Arabia: US जाकर बदला जेंडर, पैरेंट्स ने वापस लाने के लिए रच दी बड़ी साजिश

Saudi Arabia: सऊदी अरब के एक शख्स ने यूएस में जाकर अपना जेंडर बदला जो उसके लिए मुसीबत का बायस बन गया. उसके माता-पिता ने तस्वीरें देखीं तो उसे वापस लाने की बड़ी साजिश रच दी.

Saudi Arabia: US जाकर बदला जेंडर, पैरेंट्स ने वापस लाने के लिए रच दी बड़ी साजिश

Saudi Arabia: जब एक फेमस सऊदी ट्रांस महिला ने एक्स पर अपना सुसाइड नोट पोस्ट किया, तो उसके दोस्त और जानकार हैरान रह गए. लाखों लोगों के जरिए देखे गए इस नोट में कहा गया था कि अमेरिका में एक वकील ने उसे एक ऐसे परिवार और देश में वापस जाने के लिए राजी किया था जो उसकी पहचान को स्वीकार नहीं करेगा. वह अमेरिका में शरण लेने की कोशिश कर रही थी.

कौन है यह शख्स और क्या है पूरा मामला?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम बदर अलोमैर है. वह वाशिंगटन डीसी में सऊदी अरब के दूतावास में काम कर चुका है. वह कई दूसरे सऊदी छात्रों के अमेरिका से विवादास्पद वापसी से जुड़ा हुआ है. 

कौन थी ट्रांस वुमेन जिसने की सुसाइड?

ईडन नाइट मिडिल ईस्ट राज्य के सबसे सम्मानित परिवारों में से एक थीं. 2019 में जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने के लिए सऊदी सरकार की स्कॉलरशिप पर वर्जीनिया जाने के बाद, ईडन ने 2022 की शुरुआत में बड़ा फैसला लिया था. उन्होंने अपना जेंडर मेल से एक फीमेल के तौर पर पेश करने का कदम उठाया. जिसमें महिलाओं के कपड़े पहनना और महिला सेक्स हार्मोन लेना शामिल था.

सऊदी आइडी पोस्ट करते ही पोस्ट हुआ वायरल

ईडन को एक्स और डिस्कॉर्ड पर एक कम्यूनिटी मिली जहां उसे कबूल किया गया और ऑनलाइन उसके फ़ॉलोअर्स बढ़ने लगे. एक पोस्ट में, उसने अपने नए फेमाइन लुक के साथ अपनी सऊदी आईडी की तस्वीर शेयर की और यह पोस्ट वायरल हो गया.

सऊदी में नहीं है इसकी इजाजत

सऊदी अरब में ट्रांसजेंडर होना समाज या सरकार के जरिए बर्दाश्त नहीं किया जाता है. इसलिए ईडन के लिए सऊदी अरब लौटना मुश्किल हो सकता था. हमें पता चला है कि वायरल ट्वीट के समय ही उसका स्टूडेंट वीज़ा खत्म हो गया था, इसलिए उसने स्थायी तौर से रहने के लिए अमेरिका में शरण लेने का फैसला किया था.

उसके दोस्त ने प्राइवेट इनवेस्टिगेट से कराई मुलाकात

एडेन ने बताया कि उसे एक पुराने दोस्त ने मैसेज किया था, जिसने उसे एक अमेरिकी निजी जांचकर्ता माइकल पोकालीको से संपर्क करवाया था. उसने उसके शरण दावे में मदद करने और उसके परिवार के साथ रिश्ते सुधारने की पेशकश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक शरण के लिए दावा पेश करने के लिए ईडन को वाशिंगटन जाना था.

ईडन ने पोस्ट में दी अहम जानकारी

एक्स पर पोस्ट किए गए अंतिम संदेश के मुताबिक, अक्टूबर 2022 के आखिर में, निजी जासूस ने अमेरिकी राजधानी में ट्रेन से उतरते समय ईडन से मुलाकात की थी. उसने लिखा कि उसके साथ बदर नाम का एक सऊदी वकील भी था. ईडन ने अपनी अंतिम पोस्ट में कहा, "मैं वास्तव में आशावादी थी और मुझे विश्वास था कि यह काम कर सकता है." उसने कहा कि बदर ने उसे वाशिंगटन डीसी के पास एक अच्छे अपार्टमेंट में ठहराया और उसे घुमाने ले गया.

बदर ने बंद कराई हार्मोन थेरेपी

लेकिन वक्त से साथ ईडन ने बदर के इरादों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. ईडन ने बीबीसी के साथ साझा किए गए संदेशों में दोस्तों को लिखा कि बदर उसे "डीट्रांज़िशन" कर रहा था. उसने उन्हें बताया कि बदर ने उसके सभी लड़कियों वाले कपड़े उतारने की कोशिश की और उसे हार्मोन थेरेपी बंद करने के लिए कहा.

सऊदी वापस लौटी ईडन

ईडन ने अपने दोस्तों को यह भी बताया कि बदर ने उसे कहा कि वह अमेरिका में शरण के लिए आवेदन नहीं कर सकती और इसके लिए उसे सऊदी अरब लौटना होगा. दिसंबर 2022 में, ईडन ने दोस्तों को संदेश भेजा कि: "मैं एक वकील के साथ [सऊदी वापस] जा रही हूं और शुभकामनाएं दे रही हूं." कुछ ही वक्त में ईडन अपने दोस्तों से कहने लगी कि वापस लौटना उसकी सबसे बड़ी गलती थी.

परिवार ने वापस लाने के लिए खरीदे थे लोग

ईडन ने अपने दोस्तों को मैसेद के जरिए बताया कि उसके माता-पिता ने उसका पासपोर्ट ले लिया है और सरकार ने उसे अपना एक्स अकाउंट बंद करने का निर्देश दिया है। ईडन ने दोस्तों से कहा कि उसके पास सबूत हैं कि उसके माता-पिता ने उसे सऊदी अरब वापस लाने के लिए लोगों को काम पर रखा था, हालाँकि उसने कभी भी वह सबूत साझा नहीं किया.

वकील मां बाप के लिए कर रहा था काम

ईडन ने बताया कि जो वकील मुझे शरण दिलाने में मदद कर रहा था, वह मेरी पीठ पीछे मेरे माता-पिता के साथ मिलकर काम कर रहा था. ईडन के दोस्तों ने अगले कुछ महीनों में बताया कि ईडन के दोस्तों ने सऊदी से लाने की होप पूरी तरह से खो दी.

माता पिता ने छीने हार्मोन

वह एक तकनीकी कंपनी में जूनियर पद पर काम करती थी और सार्वजनिक रूप से अपनी मूल पुरुष पहचान रखती थी. ईडन ने एक दोस्त को संदेश भेजा कि वह महिला हार्मोन लेना जारी रखने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसके माता-पिता ने उसे उससे छीन लिया. ईडन ने दोस्तों को बताया कि उसे लगातार मौखिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है. ईडन 12 मार्च 2023 में खुदकुशी की थी.

कौन था बदर?

रिपोर्ट के मुताबिक, उसके बारे में ऑनलाइन बहुत सीमित जानकारी उपलब्ध थी, लेकिन रियाद में काम करने वाले पेशेवरों के लिए एक पुरानी निर्देशिका में उनका पूरा नाम अरबी में दिया गया था, सोशल मीडिया पर उसका एक इनएक्टिव फेसबुक अकाउंट था, जिसमें हार्वर्ड में उसकी तस्वीर लगी हुई थी. खास बात यह है कि जिस कार से बदर आया जाया करता था उसे सऊदी एंबेसी की तरफ से जारी किया गया था. दूतावास में श्री अलोमेयर की भूमिका अमेरिका में सऊदी छात्रों को सहायता प्रदान करना थी. 

Trending news