Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी पर कर लें तुलसी से जुड़े ये काम, धन की देवी लक्ष्मी का होगा घर में वास
Advertisement
trendingNow12648227

Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी पर कर लें तुलसी से जुड़े ये काम, धन की देवी लक्ष्मी का होगा घर में वास

Vijaya Ekadashi 2025 Tulsi Upay: फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है. ऐसे आइए जानते हैं कि इस दिन तुलसी से जुड़े किन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

 

Vijaya Ekadashi 2025: विजया एकादशी पर कर लें तुलसी से जुड़े ये काम, धन की देवी लक्ष्मी का होगा घर में वास

Vijaya Ekadashi 2025 Upay: सनातन धर्म में एकादशी का व्रत बहुत खास माना जाता है. पंचांग के अनुसार, जल्द ही फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी पड़ने वाली है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल विजया एकादशी का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा. इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाएगी. शास्त्रों में इस एकादशी को विजय दिलाने वाला माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से तमाम विपत्तियों से छुटकारा मिलता है. एकादशी के दिन तुलसी माता की उपासना भी की जाती है. माता तुलसी को धन की देवी लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि विजया एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन-कौन से उपाय करने चाहिए, ताकि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे.

विजया एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये काम

शास्त्रों के अनुसार, विजया एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में शादीशुदा लोगों को कलावा जरूर बांधना चाहिए. इसके साथ ही मां तुलसी से सुखद वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करनी चाहिए. 

विजया एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध जरूर चढ़ाना चाहिए. कहा जाता है एकादशी के दिन तुलसी में कच्चा दूध चढ़ना बेहद मंगलकारी होता है. 

विजया एकादशी के दनद तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी अर्पित करना चाहिए. साथ ही शाम के समय तुलसी के नीचे घी का दीया जलाना चाहिए. मान्यता है कि एकादशी के दिन तुलसी के नीचे दीया जलाने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है. 

विजया एकादशी के दिन तुलसी पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही इस दिन तुलसी माता के मंत्रों का जाप करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता की पूजा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. 

विजया एकादशी के दिन क्या ना करें

विजया एकादशी के दन चावल का सेवन नेषध माना जाता है. हालांकि, इस दिन परिस्थिति के हिसाब से फलाहार या जल का सेवन किया जा सकता है 

विजया एकादशी के दिन किसी भी प्रकार की हिंसा करने से बचना चाहिए. इसके अलावा इस दिन जूठ बोलने से भी बचना चाहिए. 

विजया एकादशी के दिन लहसुन, प्याज और अन्य तामसिक पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन नॉनवेज या शराब इत्यादि चीजों का भी सेवन करने से बचना चाहिए. 

विजया एकादशी के दिन दरवाजे पर आए किसी भी गरीब को खाली हाथ ना लौटाएं. इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं. ऐसा करने से एकादशी व्रत का पुण्य मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news