PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुद का आशियाना बनाने की राह तक रहे लोगों को सरकार से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना-2 की शुरुआत होने वाली है.
Trending Photos
PM Awas Yojana: यूपी में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है. यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले पांच सालों में 15 से 20 लाख लोगों को फायदा होने वाला है. उत्तर प्रदेश को केंद्रीय आम बजट में प्रधानमंत्री आवास के लिए शानदार बजट का ऐलान किया गया है.
यूपी में पीएम आवास योजना-2
बता दें कि अभी उत्तर प्रदेश में 17.70 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना एक का लाभ मिला है. अब यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना-2 की शुरुआत की जा रही है. पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन की ओर से पेश बजट में उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना 2 के लिए 350 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है. खास बात यह है कि इस बार योजना में लाखों और लोगों को फायदा होगा.
9 लाख रुपये कमाई करने वालों को भी मिलेगा खुद का घर
दरअसल, इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना में 9 लाख रुपये प्रति साल कमाने वाले लोगों को भी शामिल किया जाएगा. इसका मतलब जिनकी आय सालाना 9 लाख रुपये है और उनके पास खुद का आवास नहीं है तो वह पीएम आवास योजना के पात्र हो सकते हैं. इस बार योजना से 15 से 20 लाख लोगों को फायदा होने वाला है. इसमें विकास प्राधिकरणों द्वारा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी मकान बनवाकर दिए जाएंगे.
अपनी जमीन होने पर मिलेंगे ढाई लाख रुपये
इसके अलावा जिनके पास अपनी जमीन है, उन्हें ढाई लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपये का सहायता राशि दी जाएगी. वहीं, विधवा महिलाओं को 20 हजार रुपये विशेष सहायता राशि के रूप में दी जाएगी. इनको 12 माह में बनाने वालों को 10 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. राज्य सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना-दो की नई नीतियों को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है. अब बस बजट का इंतजार है.
लाभ लेने के लिए क्या करें
बता दें कि पीएम आवास योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. जरूरतमंदों तक योजना का लाभ पहुंच सके, इसके लिए एक बार फिर से सर्वे शुरू किया गया है. यूपी समेत तमाम राज्यों में 17 जनवरी से सर्वे का काम शुरू हुआ, जो 31 मार्च तक चलेगा. सर्वे के दौरान पात्र लोगों को अपना नाम जुड़वाना होगा.
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत ऐसे लोगों को जोड़ा जाएगा, जिसके पास आश्रय न हो. साथ ही जो लोग कच्चे और टूटे हुए घरों में रहते हों, या वे लोग जो बेसहारा और घूमंतू जीवन जीते हों.
यह भी पढ़ें : यूपी में 20 हजार बिजली कर्मियों की नौकरी पर संकट, एक 'आदेश' से 1200 संविदाकर्मियों की छुट्टी!