Mahakumbh 2025: श्रद्धालु पिछले कई दिनों से अमृत स्नान में सम्मिलित होने के लिए लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे थे. प्रयागराज रेल मंडल ने तीर्थ यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बसंत पंचमी पर्व के दिन 106 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया. इसके साथ ही लगभग 200 नियमित ट्रेनें भी शहर के सभी स्टेशनों से चलाई गईं, जिससे लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया गया.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज में बसंत पंचमी का दिव्य, भव्य अमृत स्नान संपन्न हो गया. इसमें देश के कोने-कोने से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया. मेला प्राधिकरण के अनुमान के मुताबिक, बसंत पंचमी पर्व पर 2.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया.
बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान का विशेष महत्व
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान का विशेष महत्व है. इस वर्ष महाकुंभ में बसंत पंचमी पर्व पर 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया. जिनके सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने लगभग 200 नियमित और 106 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया.
चलाई गई स्पेशल ट्रेनें
मेला स्पेशल ट्रेनें शहर के सभी स्टेशनों से दिशावार गंतव्य स्टेशनों के मुताबिक चलाई गई. लखनऊ, रायबरेली के लिए प्रयाग, फाफामऊ स्टेशन से तो वाराणसी की ओर जाने के लिए रामबाग और झूंसी स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं.
कई स्टेशनों से चलाए गए ट्रेन
दिल्ली, आगरा और कानपुर की ओर प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज से, जबकि सतना, मैहर, मानिकपुर दिशा के लिए नैनी और छिवकी स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया गया. अनुमान के मुताबिक, बसंत पंचमी पर्व पर लगभग 10 लाख यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया गया.
क्या बताया वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी ने
प्रयागराज रेलवे के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व के लिए प्रयागराज जंक्शन से सबसे अधिक 55 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. जबकि, छिवकी से 11, नैनी जंक्शन से 2 और सूबेदारगंज से 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. वहीं, उत्तर रेलवे के प्रयाग और फाफामऊ स्टेशनों से लगभग 15 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया. वाराणसी की ओर जाने के लिए रामबाग और झूंसी स्टेशनों से क्रमशः 6 और 9 ट्रेनों का संचालन किया गया.
क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष उपाय
उन्होंने बताया कि क्राउड मैनेजमेंट के लिए पूर्वनियोजित तरीके से यात्रियों को दिशावार कलर कोडेड आश्रय स्थलों के जरिए प्लेटफार्म पर पहुंचाया गया. रेलवे के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी और निर्देश जारी कर सफल क्राउड मैनेजमेंट किया गया.
ये भी पढ़ें- महंत राम रतन गिरी ने कहा- काशी है अगला गंतव्य, वहीं मनाएंगे शिवरात्रि और होली