UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है. इस बार ठंड का प्रचंड रूप नहीं दिखा. अब फरवरी में प्रदेश में धूप निकलने से मौसम गर्म होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में न्यूनतम तापमान 10℃ के पार पहुंच गया है. पढ़िए मौसम का हाल.
Trending Photos
UP Weather Today: यूपी में ठंड कम होने लगा है. हालांकि, कुछ दिनों से तेज हवा चलने से मौसम में हल्की ठंड बढ़ी है. यहां दिन में तेज धूप के चलते हवा का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है. साथ ही 15 तारीख से प्रदेश में रात और सुबह में कहीं-कहीं कोहरे का असर दिख सकता है. अभी कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. 15 से 18 फरवरी के बीच यूपी के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह कहीं-कहीं छिछला कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 13 फरवरी को मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. ऐसे ही 14 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इतना ही नहीं दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं किया है. इसके अलावा 15 से 18 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 फरवरी से दोबारा कोहरे का सिलसिला शुरू होने संभावना है.
कौन-सा शहर सबसे ठंडा?
अब अगर यूपी के तापमान की बात करें तो अब प्रदेश में तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में 10℃ के पार न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. अयोध्या में सबसे कम 10℃ न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, फुरसत गंज में 10.5℃, बुलंदशहर में 10.6℃, मुजफ्फरनगर में 10.8℃, फतेहगढ़ में 10.8℃ और बहराइच में 10.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा फतेहपुर में 24.2℃, मुजफ्फरनगर में 24.5℃, फतेहगढ़ में 24.8℃, बुलंदशहर में 26.2℃, नजीबाबाद में 25.8℃ अधिकतम तापमान रहा.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान