Lucknow News: स्टेज पर थे दूल्हा-दुल्हन...तभी मैरिज लॉन में घुस आया तेंदुआ, देख मची चीख-पुकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644054

Lucknow News: स्टेज पर थे दूल्हा-दुल्हन...तभी मैरिज लॉन में घुस आया तेंदुआ, देख मची चीख-पुकार

Lucknow News: लखनऊ के पारा इलाके के मैरिज लॉन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक मैरिज लॉन में घुस आया. जब लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई. पढ़िए पूरी डिटेल

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के एक शादी समारोह में उस वक्त भगदड़ मच गया, जब मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस आया. शादी समारोह में जब लोगों ने उसे देखा तो चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान समारोह में आया एक शख्स छत से कूद गया. छत से गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, उस तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम जुट गई. लोग उसे बाघ या तेंदुआ बता रहे हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम को लगभग 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली.

वन विभाग का दरोगा घायल
वहीं, तेंदुए की सूचना पर जनपद हरदोई के कछौना रेंजर अपनी टीम के साथ लॉन पहुंची. मौके पर पहुंची टीम ने उसे पकड़ने के लिए ललकारा. तेंदुआ बाहर निकला और उसने रेस्क्यू टीम पर हमला कर सिपाही की राइफल छीनने की कोशिश की. जवाब में सिपाही ने तेंदुए पर गोली चला दी. इस के बाद तेंदुआ भाग गया. थोड़ी देर बाद पुलिस जब सीओ काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में तेंदुए की तलाश में दोबारा आगे बढ़ी तो उसने फिर हमला कर दिया, जिसमें सीओ समेत पुलिस फोर्स जान बचा कर भागी. इस हमले में वन अधिकारी समेत कई वन अधिकारी जीने से लड़खड़ा कर गिर गए. 

इलाके में तेंदुए का खौफ
जिस लॉन में तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गई, वहां से करीब 10 किलोमीटर दूर रहमान खेड़ा जंगल है. जहां पर बीते 68 दिनों से बाघ लोगों के लिए दहशत का माहौल है. यहां वन विभाग की टीम लगातार बाघ को पकड़ने की कोशिश करने का दावा तो कर रही हैं, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका है. आए दिन बाघ जंगल से 20 से 25 किलोमीटर दूर निकल जाता है. ऐसे में लोग यहां भी बाघ होने की आशंका जता रहे थे. हालांकि, यहां वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ होना बताया है. इस इलाके में बाघ को लेकर दहशत का माहौल था ही तेंदुआ ने भी खौफ पैदा कर दिया है. 

क्या है पूरा मामला?
लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी समारोह था. लॉन में रात में शादी समारोह की धूम थी. वीडियोग्राफी की टीम के रिकॉर्डिंग की लाइव स्ट्रीमिंग वहां मौजूद स्क्रीन पर चल रही थी. लाइव स्ट्रीमिंग में जैसे ही लोगों को तेंदुआ दिखा, सभी के होश उड़ गए. उधर, रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम का शख्स लॉन में दूसरी मंजिल पर किसी काम से गया था. वहां सामने तेंदुए को देखकर वह घबरा गए और दूसरी मंजिल से नीचे कूद पड़े. इससे उसे काफी चोट आईं. बिल्डिंग में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी पर वहां भगदड़ मच गई. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: Ghazipur News: मुर्गे पर महाभारत, चिकन शॉप पर चले चापड़, किसी का सिर फूटा तो किसी का हाथ

Trending news