उत्तराखंड निकाय चुनाव के बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, 31 नेताओं को पार्टी से निकाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643850

उत्तराखंड निकाय चुनाव के बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, 31 नेताओं को पार्टी से निकाला

Nainital News: उत्तराखंड निकाय चुनाव में अपनी ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. नैनीताल भाजपा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्टी से निष्कासित 31 नेताओं के नामों की लिस्ट जारी की है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव के बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, 31 नेताओं को पार्टी से निकाला

Nainital News: बीते 25 जनवरी को घोषित हुए उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजों में भले ही भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा लेकिन पार्टी अपने ऐसे किसी भी कार्यकर्ता या नेता को बर्दाश्त करने के लिए राजी नहीं है जिन्होंने अपनी ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा या दूसरी पार्टी के नेताओं का साथ दिया. 

भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने पार्टी विरोधी गतिविधि और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 31 नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया है.

जारी नोट के अनुसार नैनीताल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की अनुमति और जिला प्रभारी श्री कैलाश शर्मा जी से विचार विमर्श के बाद लिया है. 

नगर निकाय चुनाव 2025 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालो की सूचि निम्नलिखित है. 

1. श्री निर्मल बिष्ट- मण्डल मुखानी
2. श्री हरेन्द्र बिष्ट- मुखानी
3. श्रीमती सुमन खाती- मुखानी
4. श्री कमल पन्त- मुखानी
5. श्रीमती ज्योति भट्ट- बिठौरिया
6. श्री भुवन भट्ट- बिठौरिया
7. श्री महेश जोशी- बिठौरिया
8. श्रीमती रेनू बिष्ट- बिठौरिया
9. श्री दीपक बिष्ट- बिठौरिया
10. श्री दयाल पाण्डे- बिठौरिया
11. श्री दिनेश रन्धावा- हल्द्वानी
12 श्री चम्पा रन्धावा- हल्द्वानी
13. श्री हिमान्शु जोशी- हल्द्वानी
14. श्री अंकित गुप्ता- हल्द्वानी
15. श्री विशाल वर्मा- हल्द्वानी
16. श्री अजय साह- हल्द्वानी
17. श्री अर्जुन भण्डारी- हल्द्वानी
18. श्री पवन पाठक- हल्द्वानी
19. श्री सुरेन्द्र प्रताप राणा- हल्द्वानी
20. श्रीमती अंजलि वर्मा- हल्द्वानी
21. श्रीमती नीमा तिवाड़ी- काठगोदाम
22 श्री भुवन तिवाड़ी- काठगोदाम
23 श्रीमती अंजू जोशी- काठगोदाम
24 श्री विपिन जोशी- काठगोदाम
25 श्री विनोद तिवाड़ी- काठगोदाम
26 श्री गोपाल भट्ट- काठगोदाम
27- श्री भुवन भट्ट- काठगोदाम
28 श्री मधुकर प्रताप बनोला- काठगोदाम
29- श्री धीरेन्द्र रावत- काठगोदाम
30- श्री देवीदयाल उपाध्याय- काठगोदाम
31 श्री शिव गणेश- काठगोदाम

उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा का बजा डंका
बता दें कि नगर निकाय चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा. मेयर के 11 पदों में से 10 पर भाजपा विजयी रही. वहीं नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी भाजपा का दबदबा रहा. 

23 जनवरी को उत्तराखंड में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों के लिए मतपत्रों के जरिये चुनाव हुए थे, जिसमें 65.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 
fallback

उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा की करो तैयारी, जानें कहां कैसे होगा ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

Trending news