Lakhimpur Accident News: लखीमपुर खीरी के निघासन ढखेरवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ. बर्थडे पार्टी से वापस अपने मित्र को छोड़ने जा रहे कार सवार गन्ने से भरी खड़ी ट्राली से टकरा गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
दिलीप मिश्रा/Lakhimpur Accident News: लखीमपुर खीरी में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना निघासन ढखेरवा मार्ग पर हजरा फार्म के पास ही है. जहां बर्थडे पार्टी से वापस अपने दोस्तों को छोड़ने जा रहे कार सवार गन्ने से भरी खड़ी ट्राली से टकरा गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लखीमपुर खीरी के निघासन ढखेरवा मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा पेश आया. जब लखीमपुर में हुई बर्थ डे पार्टी से दोस्त को छोड़ने निकले तीन दोस्तों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लखीमपुर के मोहल्ला पटेल नगर में दिग्विजय अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ कार में ढखेरवा जा रहा था.
रास्ते में हजारा फॉर्म के पास एक ट्रैक्टर दो गन्ने से भारी ट्रालियां आपस में जोड़कर खड़ा था. एक ट्राली के पहिए में पंचर हो जाने के चलते एक मिस्त्री टायर ठीक कर रहा था. इसी दौरान कार सवार तेजी से कार में जा घुसे, क्योंकि ट्रॉली में पीछे से कोई संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगा था. जिसके चलते कार सवार को सड़क के किनारे खड़ी ट्राली का अंदाजा ना हो सका. जिसके चलते भीषण हादसा पेश आया. मामले में पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Lucknow Video: शादी समारोह में अचानक घुसा तेंदुआ, मैरिज हॉल में खूंखार को देख मची भगदड़
UP में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, RTO आपको बुलाकर देगा DL