IT Raid in Kanpur: 400 करोड़ का खजाना! कानपुर के बड़े पान मसाला कारोबार के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2644090

IT Raid in Kanpur: 400 करोड़ का खजाना! कानपुर के बड़े पान मसाला कारोबार के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा

UP Raid Latest News: कानपुर में एसएनके पान मसाला और उससे जुड़े कारोबारियों पर बड़ी रेड की जा रही है.  प्रदेश के 45 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है. ये कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है.

kanpur news

UP Raid News: कानपुर के पान मसाला समूह एसएनके ब्रांड समूह के मालिक नवीन कुरेले के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार को भी जारी है. टैक्स चोरी मामले में ये छापेमारी की कार्रवाई बुधवार सुबह छह बजे से लगातार चल रही है. आयकर विभाग की टीमों ने पान मसाला कारोबारी नवीन कुरेले की फैक्ट्री, ऑफिस और घर समेत पूरे प्रदेश में 47 स्थान पर एक साथ छापे मारे हैं. 

रियल स्टेट का बड़ा कारोबार
एसएनके ग्रुप का दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार है. SNK ग्रुप का 400 करोड़ से अधिक का कारोबार पहले ही पाया गया था.  पिछले साल अक्टूबर में भी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली की टीमों ने कार्रवाई की थी.  2018-19 में SNK ब्रांड लॉन्च किया था. टैक्स चोरी के मामले को सुपाड़ी कारोबारी के यहां  छापेमारी चल रही है. 

तीन ठिकानों पर छापेमारी, मिले  400 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज
नवीन कुरैले के तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. IT रेड में 400 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए गए. बताया जा रहा है कि नेपाल तक तार जुड़े हो सकते हैं. आईटी की रेड दूसरे दिन भी रेड जारी है. 100 से अधिक टीमें कार्रवाई में शामिल हैं.

बरेली-मेरठ में आयकर विभाग की रेड 
बरेली में गगन गुटखा डीलर्स के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की रेड हुई. इनकम टैक्स की कई टीमों ने बुधवार सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की. गुटखा डीलर रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर अधिकारियों ने वहां पर मिले दस्तावेजों की जांच की. भारद्वाज बंधुओं के पूरे परिवार और कर्मचारियों को घर से बाहर जाने से रोका गया. टीम ने अमित भारद्वाज को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. अमित भारद्वाज बरेली व्यापार मंडल के प्रमुख नेता भी हैं. जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, व्यापारी समाज मौके पर इकट्ठा हो गया. टीबरी नाथ कॉलोनी और राजेंद्र नगर सहित कई स्थानों पर कार्रवाई जारी है. मेरठ के न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के मालिक महेंद्र सैनी के घर भी छापेमारी हुई. जागृति विहार स्थित उनके आवास पर टीम ने रेड की. छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया.  

कन्नौज-आईटी की रेड 24 घंटे से जारी
कन्नौज में इत्र और कोल्ड स्टोरेज से जुड़े बड़े व्यवसाई दीक्षित ब्रदर्स के यहां आईटी की रेड जारी हैं. बुधवार सुबह 8 बजे से आईटी के कई अधिकारी एक साथ कुल 120 गाड़ियों से अलग अलग ठिकानों से पहुंचे थे, घरों और प्रतिष्ठानों ने रेड जारी है. गुरुवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे से जांच चल रही है. कारोबारियों के आवास के बाहर अधिकारियों की मौजूद हैं. घर के अंदर आईटी के अधिकारी दस्तावेज जांचने में जुटे हुए हैं.  जिस फार्म के यहां आईटी की रेड पड़ी है वह जिले में दीक्षित परिवार के नाम से मशहूर है. परिवार में 6 भाई हैं जिनके होटल, कई कोल्ड, स्कूल और घर हैं, जहां आईटी की जांच चल रही है. एक भाई मनोज दीक्षित की सपा से  नजदीकी थी, लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ पार्टी कार्यालय पर मंच पर नजर आए थे.  

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह आईटी विभाग जब छापा मरने के लिए पहुंचा था तो गेट बंद था.  जिस कारण टीम के कुछ सदस्य दीवार फांद कर घर में घुसे थे.  घर के अंदर सीलिंग को भी जांच गया है जानकारी के मुताबिक सिलिग में छेद करके भी जांच हुई है और दस्तावेज जांचने की कार्यवाही चल रही है. अभी तक इस मामले में आईटी विभाग के अधिकारियों का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.

कन्नौज -दीक्षित परिवार के यहां रेड के दौरान पहुंची नोट गिनने की मशीन

एसबीआई की टीम मशीन लेकर दीक्षित परिवार के घर पहुंची. कन्नौज के बड़े उद्यमी के प्रतिष्ठानों में बुधवार सुबह आईटी की टीम ने रेड की थी .कम्पनी के सभी हिस्सेदारों की सम्पत्तियों और आय के स्त्रोत के हो रही जांच.

कानपुर से बरेली तक पान मसाला के बड़े कारोबियों के घर-ऑफिस में रेड, मेरठ में भी नामी स्कूल के मालिक पर इनकम टैक्स छापा

 

Trending news