पूर्वांचल-बुंदेलखंड समेत यूपी के बड़े एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ेगा, जानें यात्रियों को कितना झटका लगेगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651632

पूर्वांचल-बुंदेलखंड समेत यूपी के बड़े एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ेगा, जानें यात्रियों को कितना झटका लगेगा

UP Express Way Toll Rates: उत्तर प्रदेश में अब नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2025 से एक्सप्रसवे पर सफर करना और महंगा होने जा रहा है. खबर है कि यूपीडा जल्द ही टोल के नए रेल लागू करने के लिए सलाहाकार कंपनी का चुनाव करेगा. 

पूर्वांचल-बुंदेलखंड समेत यूपी के बड़े एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ेगा, जानें यात्रियों को कितना झटका लगेगा

UP News: उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को नए वित्त वर्ष से अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का टोल शुल्क बढ़ने की तैयारी हो रही है. यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) जल्द ही नई दरें तय करने के लिए सलाहकार कंपनी का चयन करेगा. माना जा रहा है कि टोल शुल्क में कम से कम 5% की वृद्धि हो सकती है.

अप्रैल से लागू होंगी नई दरें  
हर साल की तरह इस बार भी टोल शुल्क में बढ़ोतरी थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आधार पर होगी. अप्रैल 2025 से नई दरें लागू होने की संभावना है. यूपीडा ने टोल शुल्क की नई गणना के लिए सलाहकार कंपनियों को आमंत्रित किया है, जो एकतरफा यात्रा, रिटर्न टिकट और मासिक पास के आधार पर नई टोल दरें तय करेंगी.

किन एक्सप्रेसवे पर पड़ेगा असर ?  
बुंदेलखंड, पूर्वांचल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ-साथ इस बार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को भी टोल बढ़ोतरी की सूची में शामिल किया गया है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे मार्च में उद्घाटन के बाद अप्रैल से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.

सबसे महंगा एक्सप्रेसवे कौन सा ?  
उत्तर प्रदेश में टोल शुल्क के मामले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सबसे महंगा है. यहां एक तरफ का प्रति किलोमीटर औसत टोल 9.24 रुपये है. इसके बाद गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का स्थान आता है, जहां यह दर 8.63 रुपये प्रति किलोमीटर है.

इससे पहले लोकसभा चुनाव को देखते हुए केवल भारी वाहनों पर ही टोल बढ़ाया गया था, जबकि हल्के वाहनों जैसे कार, दोपहिया और तिपहिया को राहत दी गई थी. अब देखना होगा कि इस बार नई दरें किस तरह से लागू की जाती हैं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  यूपी में लाखों राशन कार्डधारकों को झटका, मार्च से नहीं मिलेगा अनाज, आठ महीने मोहलत के बाद अब सख्ती के मूड में सरकार

ये भी पढ़ें: बिजली बिल में भारी छूट की अवधि बढ़ी, यूपी में 30 लाख बकायेदारों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

 

Trending news