कौन हैं नवीन कुरेले, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति, कानपुर की पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर 128 घंटे चली रेड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651615

कौन हैं नवीन कुरेले, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति, कानपुर की पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर 128 घंटे चली रेड

Kanpur News: कानपुर के SNK ग्रुप पर आयकर टीम की रेड 6 दिन बाद खत्म हो गई है. जांच में 550 करोड़ी बेनामी संपत्ति, 100 से ज्यादा बोगस कंपनियां और 23 करोड़ के टैक्स की चोरी का खुलासा हुआ है. 

कौन हैं नवीन कुरेले, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति, कानपुर की पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर 128 घंटे चली रेड

Kanpur News: कानपुर में आयकर विभाग ने SNK पान मसाला ग्रुप पर छापेमारी के दौरान 550 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और 23 करोड़ की टैक्स चोरी मिली है. टीम ने सभी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को जब्त कर लिया है. आंकड़ा बढ़ने की भी उम्मीद है. सभी के बयान भी दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं ग्रुप की 100 से अधिक बोगस कंपनियां भी मिली हैं. 

कानपुर में SNK समूह के चेयरमैन नवीन कुरेले के स्वरूप नगर स्थित आवास, पनकी में दो व रनिया में एक फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने जांच की है. आयकर टीम की इस जांच में 100 से अधिक बोगस कंपनियां और बिना लिखापढ़ी के लेन-देन भी सामने आए हैं. 

सूत्रों के मुताबिक पान मसाला कारोबार से अर्जित काली कमाई का बड़ा हिस्सा संपत्ति खरीदने के साथ जमीन कारोबार में लगाया गया है.

किन शहरों में मिली संपत्ति 
कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, नेपाल तक समूह और उनके करीबियों की संपत्तियों की बात सामने आई है. आयकर विभाग की टीम एसएनके ग्रुप के ऑफिस और कार्यालयों पर पिछले 6 दिनों छापेमारी कर रहा था. कुल 20 ठिकानों पर छापेमारी में अब तक 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है. 

कौन हैं नवीन कुरेले
नवीन कुरेले एसएनके ग्रुप के चेयरमैन हैं जिन्होंने एसएनके नाम से एक सस्ता पान मसाला व्यवसाय शुरू किया था. उनका पान मसाला लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि वो जल्द ही बहुत लोकप्रिय हो गए. एसएनके पान मसाला निम्न आया और आम लोगों की पहली पसंद बन गया. लोग इस 'सनक' कहकर पुकारने लगे, वजह थी कि ज्यादातर ग्राहक SNK ठीक से बोल नहीं पाते थे. सनक नाम पड़ते ही यह पान मसाला और मशहूर हो गया और इसकी बिक्री भी जबरदस्त हो गई.

मांग और प्रसिद्धी से आयकर विभाग के रडार पर आया
SNK पान मसाला की सफलता का राज था  इसकी कम कीमत और बढ़ती मांग. और फिर 2024 में पहली बार CGST की टीम ने ग्रुप पर छापा मारा. इस छापेमारी में करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी. 
 
एसएनके ग्रुप के सहयोगी इत्र, सुपारी और ट्रांसपोर्ट बिजनेस में भी काम करते हैं. क्या इन कंपनियों गलत तरीके से फायदा पहुंचाया इसकी भी जांच जारी है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा

ये भी पढ़ें:  दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा

 

 

Trending news