यूपी में लाखों राशन कार्डधारकों को झटका, मार्च से नहीं मिलेगा अनाज, आठ महीने मोहलत के बाद अब सख्ती के मूड में सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651531

यूपी में लाखों राशन कार्डधारकों को झटका, मार्च से नहीं मिलेगा अनाज, आठ महीने मोहलत के बाद अब सख्ती के मूड में सरकार

Ration Card E-KYC: अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आपको मार्च का राशन नहीं मिलेगा. यहां तक ऐसे सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा. वहीं 13 फरवरी से ऑनलाइन पोर्टल भी बंद है. ऐसे में आपको तुरंत अपने राशन डीलर या  जन सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा.  

यूपी में लाखों राशन कार्डधारकों को झटका, मार्च से नहीं मिलेगा अनाज, आठ महीने मोहलत के बाद अब सख्ती के मूड में सरकार

UP News: अगर आपने अपने राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी (e-KYC) अब तक नहीं कराई है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. सरकार ने साफ निर्देश जारी किया है कि जिन राशन कार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई होगी, उन्हें मार्च से राशन नहीं मिलेगा. इतना ही नहीं, जिन सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं हुई होगी, उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे. 

क्यों लिया गया यह फैसला ?
राशन वितरण में धांधली रोकने और अपात्र लाभार्थियों को हटाने के लिए सरकार ने जून 2023 से ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी थी. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन न लिया जाए और फर्जी सदस्यों को हटाया जा सके.  इसके लिए कोटेदारों के जरिए घर-घर जाकर भी ई-केवाईसी करवाई गई, लेकिन अभी भी कई लोग इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए हैं. 

कितने लोग अब भी ई-केवाईसी से वंचित ?
मंडल के चार जिलों बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा में कुल 9,75,184 राशन कार्ड धारक हैं. इनमें 38,78,110 सदस्यों में से 28,95,735 सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, हालांकि, अभी भी 9,82,375 सदस्य ऐसे हैं, जिनकी ई-केवाईसी बाकी है. 

समस्या कहां अटकी है ?
13 फरवरी से ई-केवाईसी पोर्टल बंद पड़ा है, जिससे बाकी बचे सदस्यों की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. सरकार से निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अगर पोर्टल दोबारा नहीं खोला गया, तो इन सदस्यों को मार्च से राशन मिलना बंद हो जाएगा. 

लोगों को कितने मौके दिए गए ?
पिछले आठ महीनों में दो बार अंतिम तारीख बढ़ाई गई, लेकिन फिर भी 100% लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. राशन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को बार-बार मौका दिया गया, लेकिन अब सख्ती जरूरी है. 

क्या करें राशन कार्ड धारक ?
अगर आपने अभी तक अपने परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो जल्द ही नजदीकी राशन दुकान या जन सेवा केंद्र से संपर्क करें. अन्यथा, मार्च से राशन मिलना बंद हो सकता है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  करोड़ों की कीमत पर कौड़ियों में किराया, लखनऊ के पॉश इलाके में नामी होटलों और दुकानों की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

ये भी पढ़ें:  शराब-बीयर ही नहीं, यूपी में सिगरेट-तंबाकू बेचने को भी लेना होगा लाइसेंस, चुकानी होगी मोटी फीस

Trending news