Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650085
photoDetails0hindi

मेरठ से मिर्जापुर तक हाईस्पीड नेटवर्क, UP को पांच महीने में मिलेगा तीन बड़े एक्सप्रेसवे का तोहफा

उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को अगले 5 महीने के भीतर ही और रफ्तार मिलने जा रही है. यूपी में पूरे तीन एक्सप्रेसवे का निर्माण जुलाई से शुरू करने की तैयारी की जा रही है. ये तीनों एक्सप्रेसवे पूर्वांचल से लेकर वेस्ट यूपी के जिलों के लिए लाइफलाइन का काम करेंगे.

ये हैं तीन एक्सप्रेसवे?

1/10
ये हैं तीन एक्सप्रेसवे?

जिन एक्सप्रेसवे को जुलाई से शुरू करने की तैयारी की जा रही है, उनमें विंध्य एक्सप्रेसवे, विंध्य पूर्वांचल एक्सप्रेसवे औग आगरा-पूर्वांचल को लिंक करने के लिए लखनऊ में लिंक एक्सप्रेसवे शामिल है.

 

परियोजना का खाका तैयार

2/10
परियोजना का खाका तैयार

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा.

क्या है अपडेट?

3/10
क्या है अपडेट?

रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च में विंध्य एक्सप्रेसवे और विंध्य पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निमार्ण का काम अगले महीने आगे बढ़ेगा. मार्च में इन प्रोजेक्ट्स के लिए सलाहकार कंपनी का चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद भूमि अधिग्रहण और डेवलपर का चयन होगा.

 

विंध्य एक्सप्रेसवे

4/10
विंध्य एक्सप्रेसवे

विंध्य एक्सप्रेसवे का ऐलान हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं. विंध्य एक्सप्रेसवे की लंबाई 320 किलोमीटर है.  यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र के रास्ते छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ा जा सकता है.

 

विंध्य पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

5/10
विंध्य पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

चंदौली से गाजीपुर के बीच 100 किलोमीटर लंबा विंध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है. यह गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. यह परियोजना करीब 7 हजार करोड़ रुपये की है.

 

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे

6/10
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लखनऊ में एक नया 50 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा. यह परियोजना करीब 42 सौ करोड़ रुपये है.

गंगा एक्सप्रेसवे को क्या अपडेट?

7/10
गंगा एक्सप्रेसवे को क्या अपडेट?

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर ताजा अपडेट के मुताबिक इसका 71 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसे नवंबर 2025 तक पूरा किया जाना है. कोशिश की जा रही है कि इसे पहले ही पूरा किया जा सके.

 

गंगा एक्सप्रेसवे

8/10
गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कार्य जारी है. 594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 12 जिलों मेरठ, हापुड़, बुंलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, व प्रयागराज तक जाएगा.

 

ये लिंक एक्सप्रेसवे भी शामिल

9/10
ये लिंक एक्सप्रेसवे भी शामिल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 93 किलोमीटर होगी. यह तीन जिलों इटावा, फर्रुखाबाद हरदोई से जुड़ेगा.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.