170 किलो का विशालकाय अजगर, 25 फीट लंबे पायथन ने फैलाई दहशत, आबादी वाले इलाके में पहुंचा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651495

170 किलो का विशालकाय अजगर, 25 फीट लंबे पायथन ने फैलाई दहशत, आबादी वाले इलाके में पहुंचा

Ramnagar Hindi News: उत्तराखंड के रामनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विशालकाय अजगर ने आबादी वाले इलाके में घुसकर लोगों में हड़कंप मचा दिया. 

 

Ramnagar News, AI photo

Ramnagar ajgar News: समय से पहले तेज गर्मी ने जीव जानवरों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही उत्तराखंड के रामनगर जिले में देखने को मिला, जहां एक विशालकाय अजगर आबादी वाले इलाके में घुस गया. वहां अजगर को देखते ही लोग घरों की ओर भागने लगे. वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी गई. तब तक गलियों में सन्नाटा छा गया था. वन विभाग की टीम ने घंटों पसीना बहाने के बाद जाल बिछाकर अजगर को पकड़ा. उसका वजन 170 किलो से ज्यादा था, उसे उठाने में आठ से ज्यादा कर्मचारी लगे. लंबाई भी 25 फीट यानी ढाई मंजिला इमारत जितनी थी.

इस अजगर को पकड़ने के लिए 6 से 7 कर्मचारियों ने मिलकर उसे उठाया. हालांकि, इस घटना का एक और दिलचस्प पहलू यह था कि अजगर को पकड़ने के बाद लोग उसके साथ तस्वीरें खिंचवाने में भी जुट गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग अजगर के साथ फोटो क्लिक कर रहे थे. वन विभाग ने उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोग राहत महसूस कर सके.

यह घटना अजगर जैसी खतरनाक और ताकतवर प्रजातियों के लोगों के बीच बढ़ते संपर्क को लेकर एक चेतावनी बनकर सामने आई है. ऐसे विशालकाय अजगर अपनी ताकत से किसी भी जानवर को शिकार बना सकते हैं और जनहानि का कारण भी बन सकते हैं.

और पढे़ं:  सुरंग से निकला विशालकाय अजगर लापता, मेरठ की कॉलोनियों में लगे पोस्टर, आबादी वाले इलाकों में अलर्ट

मेरठ में अजगरों से भरी सुरंग मिली, 20-30 फीट तक लंबे अजगरों ने कई शिकार कर डाले, दहशत में मोहल्ले

Trending news