CM yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: महाकुंभ में भगदड़ के बाद पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर और मल्लिकार्जुन खरगे को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठ और असत्य के नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं.
Trending Photos
CM yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करने में जुटे हुए हैं. सीएम योगी ने कहा कि ये लोग झूठ और असत्य के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं.
असत्य के नए प्रतिमान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जहां एक ओर पूरा देश और दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रही है, प्रफुल्लित है. वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले तत्वों द्वारा लगातार झूठ और असत्य के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं.
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जहां एक ओर पूरा देश और दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रही है, प्रफुल्लित है। वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले तत्वों द्वारा लगातार झूठ और असत्य के… pic.twitter.com/Ubne6eKsxK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार
सीएम योगी ने कहा, ''देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है. यह दोनों वक्तव्य ना केवल इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है बल्कि इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है जो पहले दिन से लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.''
सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से यह उम्मीद नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा, ''उनका बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई. हमें अफसोस होता है, एक इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह संसद में इस तरह का विवादित बयान दें और गुमराह करें.''
कौन कितना सनातन विरोधी वक्तव्य दे सके
उन्होंने कहा, ''सपा प्रमुख ने भी ऐसा ही बयान दिया. दोनों दलो में एक प्रतिस्पर्धा है कि कौन कितना सनातन विरोधी वक्तव्य दे सके. यह एक दुखद घटना थी. ये दोनों दल और सनातन धर्म विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ा हादसा हो जाए. हमारी पहली प्राथमिकता दुर्घटना रहित मेला सुनिश्चित करना था लेकिन दुर्भाग्य से यह घटना घटित हुई.''
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मुआवजे की घोषणा की. पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं. अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इन दलों की साजिश सफल नहीं होगी. हम 29 जनवरी को हुई घटना की तह तक जाएंगे.''
ये भी पढ़ें- रामदास अठावले ने अखिलेश यादव को घेरा, कार्यकाल पर उठाए सवाल