Cm Yogi Share Pm Modi Photos: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 तस्वीरों को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शांति और समृद्धि की कामना की.
Trending Photos
Cm Yogi Share Pm Modi Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया. साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया. पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए. साथ ही कई फोटो भी शेयर की.
12 तस्वीरों को किया शेयर
त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम्।
वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम्।। pic.twitter.com/fpR62kH31D— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 तस्वीरों को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि गङ्गायमुनयोर्मध्ये स्नाति यः संगमे नरः। दशाश्वमेधानाप्नोति कुलं चैव समुद्धरेत्॥ भारत की एकता के महायज्ञ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में प्रधानमंत्री ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया.
गङ्गायमुनयोर्मध्ये स्नाति यः संगमे नरः।
दशाश्वमेधानाप्नोति कुलं चैव समुद्धरेत्॥भारत की एकता के महायज्ञ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया।… pic.twitter.com/X8BEBbpHYL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
क्या लिखा सीएम योगी ने
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः। गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देश वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः।
गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देश वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना… pic.twitter.com/qfDbpQBeLk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2025
पीएम ने कुंभ को लेकर क्या कहा
वहीं पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, ''प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे!''
ये भी पढ़ें- संस्कृति का महाकुंभ फिर से होगा शुरू, विभाग ने कस ली कमर