फतेहपुर का छोरा बना छत्तीसगढ़ का डीजीपी, प्रयागराज से पढ़ाई और पूर्व विधायक के जीजा हैं अरुण देव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2633173

फतेहपुर का छोरा बना छत्तीसगढ़ का डीजीपी, प्रयागराज से पढ़ाई और पूर्व विधायक के जीजा हैं अरुण देव

DGP Arun Dev Gautam: IPS अरुण देव छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बने हैं. प्रयागराज से पढ़ाई करने वाले अरुण देव पूर्व विधायक विक्रम सिंह  के जीजा हैं. उनकी नियुक्ति से पुलिस विभाग में उत्साह है. 

fatehpur News, DGP Arun Dev Gautam

Who is DGP Arun Dev Gautam: छत्तीसगढ़ के 12वें  पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में 1991-92 बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम की नियुक्ति किया गया. जिससे पूरे जिले और खासकर उनके पैतृक गांव हर्ष का माहौल बना दिया. जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, वहां जश्न का माहौल बन गया. गांववासियों ने सुंदरकांड का पाठ किया और मिठाइयां बांटी. ग्रामीणों ने खुशी में आतिशबाजी भी की और एक-दूसरे को बधाइयां दीं. 

कौन हैं DGP अरुण देव गौतम?
आईपीएस अरुण देव गौतम संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हैं. उनका जन्म 2 जुलाई 1967 को  फतेहपुर के अभयपुर गांव के से संबंध रखते हैं,  इसकी प्रारंभिक शिक्षा अभयपुर प्राथमिक विद्यालय से हुई, स्नातक  की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से तथा परास्नातक की पढ़ाई जेएनयू नई दिल्ली से किया है. 
स्कूल  झीरम घाटी हमले के बाद बस्तर आईजी बने. राजनांदगांव में नक्सली हमले के बाद एसपी नियुक्त हुए. डीआईजी बनने पर सीआईडी, मुख्यमंत्री सुरक्षा व प्रशासन में सेवाएं दीं. 

पारिवारिक पृष्ठभूमि
अरुण देव गौतम पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह के बहनोई हैं. उनका विवाह वर्ष 1994 में ज्योति गौतम से हुआ था. उनके दो पुत्र हैं. 
1. अक्षत गौतम – भुवनेश्वर में प्रवक्ता
2. डॉ. तन्मय गौतम – बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक

और पढे़ं:  चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ आईएएस बने थे विजय किरन आनंद, महाकुंभ भगदड़ के बाद फिर सुर्खियों में आए 

कौन हैं IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी, अर्ध कुंभ कराने वाले 2 अफसरों को सौंपी गई महाकुंभ मेले की कमान

Trending news