UP Politics News: मंत्री और निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने घोषणा की कि उनकी पार्टी 2027 में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एससी आरक्षण की मांग पर सरकार से नाराजगी भी जताया.
Trending Photos
Farrukhabad Hindi News/अरुण सिंह: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने निषाद, कश्यप, माला समेत अन्य जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग दोहराई है. इस दौरान कहा कि ओबीसी आरक्षण में से 9% काटकर एससी कोटे में जोड़ा जाए.
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि सरकार में मंत्री होते हुए भी आंदोलन क्यों करना पड़ रहा है, तो उन्होंने भाजपा पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि बच्चों को भी भूख लगने पर रोना पड़ता है, तब मां उसे दूध देती है. उन्होंने समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में ताकत बटन में होती है.
2027 में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी निषाद पार्टी
डॉ. संजय निषाद ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2027 के चुनाव में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जिन सीटों पर कभी नहीं जीती, उन पर निषाद पार्टी को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया.
गंगा में लुप्त हो रही मछलियों का संरक्षण
मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने बताया कि गंगा में पहले 375 प्रकार की मछलियों की प्रजातियां थीं, लेकिन अब सिर्फ 111 प्रकार की ही बची हैं. उन्होंने लुप्त हो रही प्रजातियों को फिर से गंगा में छोड़ने की योजना बनाई है.
उन्होंने यह भी बताया कि चितार मछली, जो उत्तर प्रदेश की प्रमुख मछली मानी जाती थी, अब विलुप्त हो रही है. इसके संरक्षण के लिए बंगाल से चितार मछली का बीज मंगवाकर गंगा और अन्य नदियों में छोड़ा जाएगा.
कुंभ में भगदड़ पर बोले संजय निषाद
कुंभ मेले में भगदड़ से हुई मौतों पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और ऑथेंटिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
निषाद पार्टी की मांगें
निषाद, कश्यप, माला जातियों को एससी में शामिल किया जाए.
भाजपा को वे सीटें निषाद पार्टी को देनी चाहिए, जहां वह कभी नहीं जीती.
गंगा में लुप्त हो रही मछलियों का संरक्षण किया जाए.
और पढे़ं; अभी ठीक कर दूंगा...मिल्कीपुर उपचुनाव में SP प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट, BJP एजेंट पर भड़के
महाकुंभ के 17 घंटे बाद... कुंभ में भगदड़ पर अखिलेश का सीएम योगी पर निशाना, इस्तीफे की धमकी दी