Kumbh Mela 2025: गुरुवार से कुंभ मेले में संस्कृति का महाकुंभ फिर से शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम में देश की अलग-अलग संस्कृतियों का समागम होगा. गंगा पंडाल पर हो रहे मुख्य आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग ने फिर से कमर कस ली है. गंगा पंडाल पर अगले चार दिनों तक देश के जाने माने कलाकारों की प्रस्तुतियों से महाकुंभ की सांझ सजाई जाएगी.
Trending Photos
Kumbh Mela 2025: बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान के बाद गुरुवार से फिर संस्कृति का महाकुंभ होगा, जिसमें देश की विविध संस्कृतियों का संगम होगा. गंगा पंडाल पर चल रहे मुख्य आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग ने एक बार फिर तैयारी पूरी कर ली है. अगले चार दिन तक देश के नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियों से महाकुंभ की सांझ सजेगी.
11 से 13 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित
7 फरवरी को डोना गांगुली, 8 फरवरी को कविता कृष्णमूर्ति, 9 फरवरी को सुरेश वाडेकर, सोनल मान सिंह और 10 फरवरी को हरिहरन प्रस्तुति देंगे. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान है, इसलिए 11 से 13 फरवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे.
गंगा स्नान पर मुख्य आयोजन
गंगा पंडाल पर मुख्य आयोजन इस तरह से होंगे. 7 फरवरी के दिन डोना गांगुली ओडिशी नृत्य पेश करेंगी. वहीं योगेश गंधर्व एवं आभा गंधर्व सूफी गायन करेंगे. इसके अलावा दर्शक सुमा सुधींद्र के गायन का आनंद लेंगे. वहीं डॉ देवकी नंदन शर्मा रासलीला की प्रस्तुति देंगे.
8 फरवरी का कार्यक्रम
8 फरवरी के दिन कविता कृष्णमूर्ति और डॉ एल सुब्रह्मण्यम सुगम संगीत पेश करेंगे. वहीं प्रीति पटेल मणिपुरी नृत्य पेश करेंगी. इसके अलावा दर्शकों को सरोद के धुन पर नरेंद्र नाथ मोहित करेंगे. वहीं डॉ देवकीनंदन शर्मा रासलीला की प्रस्तुति देंगे.
सोनल मान सिंह का ओडिशी नृत्य
9 फरवरी के दिन सुरेश वाडेकर सुगम संगीत पेश करेंगे. पद्मश्री मधुप मुद्गल दर्शकों के लिए हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा सोनल मान सिंह ओडिशी नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा 10 फरवरी के दिन हरिहरन की ओर से सुगम संगीत पेश किया जाएगा. वहीं शुभदा वराडकर ओडिशी नृत्य पेश करेंगी. इसके अलावा कलाकार सुधा की ओर से कर्नाटक संगीत पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में पहुंचकर पीएम मोदी अच्छा किया, जानें किसने की तारीफ