Rajasthan Crime: उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट के युवक ने मुंह पर मारा मुक्का, पत्नी और बच्चों के सामने दी गंदी गाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633423

Rajasthan Crime: उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट के युवक ने मुंह पर मारा मुक्का, पत्नी और बच्चों के सामने दी गंदी गाली

Rajasthan Crime: जोधपुर में विदेशी पर्यटक को डॉग ने काटने के मामले के बाद अब उदयपुर में भी एक टूरिस्ट के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया. यहां उसके साथ मारपीट की गई और उसको गंदी गाली दी गई. इससे टूरिस्ट घायल हो गया. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में गाड़ी साइड में करने की बात को लेकर बाइक सवार ने टूरिस्ट के साथ मारपीट कर डाली, जिससे रोड़ पर हंगामा हो गया. 

इस दौरान बाइक सवार ने पत्नी और बच्चों के सामने ही गाली-गलौज की और टूरिस्ट को जमकर लात-घूंसे मारे. इधर परिवार बाइक सवार को रोकता रहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और वह मारपीट करता रहा.  

जब इस मामले में दुकानदारों ने आकर बीच-बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. मारपीट में टूरिस्ट के चेहरे पर चोट आई है. मिली जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट दिल्ली से उदयपुक आए थे. यह पूरा मामला सूरजपोल थाने इलाके का उदयपोल चौराहे का बुधवार दोपहर का है. 

इस वारदात को लेकर सूरजपोल थाने के ASI चंद्रभान सिंह ने कहा कि स्नेह कुमार जैन निवासी दिल्ली की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने आरोपी की बाइक के नंबर RJ 27 14M 6318 बताए थे. नंबरों के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

स्नेह कुमार जैन दिल्ली के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि वह अपनी 2 बेटियों और पत्नी के साथ उदयपुर घूमने आया था. ऐसे में आज घूमने के लिए कार से निकले थे, जिस दौरान कार पंक्चर हो गई, जिसको सुधरवाने के लिए एक दुकान पर रोका. 

यहां पर इस दौरान एक बाइक सवार आया और बदतमीजी से बात करते हुए गाड़ी साइड करने के लिए कहने लगा. वहीं, वह गुस्से में मारपीट करने लगा और लात घूंसे मारे. साथ ही उसने मुंह पर भी घूंसा मारा, जिससे गाल से खून बहने लगा.

वहीं, मंगलवार को जोधपुर में घूमने के लिए आई विदेशी पर्यटक को डॉग ने काट दिया. इसके चलते पर्यटक रोने लग गई और बोली की आज के बाद वह राजस्थान नहीं आएंगे. 

यह भी पढ़ेंः Jodhpur News: विदेशी पर्यटक भी डॉग बाइट के बने शिकार, लोगों में आक्रोश
 

Trending news