Rajasthan Politics: 'गमछा हिलाने से ना ही सरकार बनती है... ना ही ईआरसीपी', शेखावत ने डोटासरा पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633376

Rajasthan Politics: 'गमछा हिलाने से ना ही सरकार बनती है... ना ही ईआरसीपी', शेखावत ने डोटासरा पर कसा तंज

Rajasthan Politics News: केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि गमछा हिलाने से ना ही सरकार बनती है, ना ही ईआरसीपी.

 

Minister Gajendra Singh Shekhawat

Rajasthan News: केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज जोधपुर प्रवास पर रहे. दिल्ली से केन्द्रीय मंत्री शेखावत फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा के नवनिर्वाचित शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल एवं देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत का भव्य स्वागत किया. 

दिल्ली में बीजेपी की जीत का किया दावा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में दस साल की अमावस्या की रात का आज निर्णायक दिन है. मैंने हरियाणा व महाराष्ट्र को लेकर भी कहा था, ऐसे में आज कह रहा हू कि डायरी में लिख लो, दिल्ली में भाजपा आने वाली है. पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है और आप की सरकार जाने वाली है. 

गोविन्द सिंह डोटासरा पर कटाक्ष
कांग्रेस को लेकर कहा कि जब-जब देश भारत ने दुनिया में अपना प्रभाव बढाया, तब-तब कांग्रेस ने अशोभनीय टिप्पणी की. केन्द्रीय बजट को लेकर शेखावत ने कहा कि भारत न्यूनता के स्तर पर खड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दस सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ. भारत की अर्थ व्यवस्था को विश्व में तीसरे नम्बर की अर्थ व्यवस्था बनाने में ट्यूरिज्म बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. 12 लाख तक इनकम टैक्स में छूट देकर आप और हम जैसे मध्यमवर्गीय लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गमछा हिलाने से ना सीटें जीती जाती है ना सरकार बनती है ना इआरसीपी आती है. कांग्रेस का काम केवल अब यही रहा है. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- पहले साथ में बैठकर पी शराब, फिर बड़े भाई ने छोटे को कुल्हाड़ी से काट डाला 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news