राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के एक चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना मिली कि करीब 60-70 लोगों को धर्मांतरण के लिए चर्च लाया गया है. इसमें आदिवासी पुरुष और महिलाएं शामिल थी.
Trending Photos
Sirohi News: राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित एक चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया.
यह भी पढ़ेंः Bundi News: अचानक मंडप में फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, नहीं हुई शादी
सूचना आग की तरह शहर के लोगों और हिंदू संगठनों को लगी तो बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, वनवासी कल्याण परिषद और भाजपा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौके पर पहुंचे. धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने पर शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे.
मौके पर हिंदू संगठनों क्र आक्रोश को देखते हुए रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने चर्च में मौजूद लोगो से पूछताछ की तो उन्होंने धर्म परिवर्तन से इंकार किया.
शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि रेलवे ग्राउंड के पास स्थित चर्च में धर्म परिवर्तन की सूचना पर मौके पर पहुंचे, जंहा चर्च में करीब 60-70 लोग मौजूद थे, जिसमे अधिकतर आदिवासी पुरुष और महिलाएं थी, जो आबूरोड शहर क़े आसपास और स्वरुपगंज के आसपास व कोटड़ा के थे.
इनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह सिर्फ प्रार्थना सभा में शामिल होने आए हैं. धर्म परिवर्तन नहीं किया है. सभी लोग जीप ऑटो और बाईक से आए थे. घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मंगलाराम मीणा मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. मौके पर आयोजको के बारे में सूचना लेकर उनसे भी पूछताछ की गई.
इधर मामले में हिन्दू जागरण मंच के सच्चिदानंद झा ने आरोप लगाया की रेलवे ग्राउंड के पास स्थित चर्च में धर्मपरिवर्तन करवाया जा रहा है. आदिवासी पुरुष और महिलाओं को बहला फुसला कर प्रार्थना सभा के नाम पर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट के युवक ने मुंह पर मारा मुक्का, दी गंदी गाली
सच्चिदानंद झा ने चर्च के स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल, पार्षद अर्जुन सिंह, हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी और भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.