Sirohi News: सिरोही के गांव में आई शाही बारात, हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2631519

Sirohi News: सिरोही के गांव में आई शाही बारात, हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा

Sirohi News: सिरोही जिले के पेशुआ गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जब गुजरात के सुरेंद्रनगर से दूल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचा. पहली बार गांव में हेलीकॉप्टर लैंड होते देख ग्रामीण उत्साहित हो उठे. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई.

Sirohi News

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के पेशुआ गांव में एक अनोखी और शाही शादी देखने को मिली, जिसने न केवल ग्रामीणों बल्कि पूरे इलाके का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. गुजरात के सुरेंद्रनगर से दूल्हा महेंद्रदान हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी दुल्हन पूजा कंवर को लेने पहुंचा. इस भव्य शादी ने गांव में इतिहास रच दिया क्योंकि पहली बार किसी दूल्हे ने हेलीकॉप्टर से बारात निकाली थी.

गांव में मचा उत्साह, हेलीकॉप्टर देखने उमड़ी भीड़
शादी के दिन पूरा गांव इस अनोखे नजारे का गवाह बनने के लिए उमड़ पड़ा. हेलीकॉप्टर के उतरने से पहले ही ग्रामीणों की भारी भीड़ हेलीपैड पर जमा हो गई. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव के हेलीपैड पर उतरा, वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने इस पल को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी के चेहरे पर उत्सुकता और खुशी झलक रही थी.

भव्य बारात और यादगार विदाई
पूजा कंवर, जो पेशुआ गांव के जनक सिंह की बेटी हैं, की शादी की तैयारियां काफी समय से की जा रही थीं, लेकिन दूल्हे की हेलीकॉप्टर में एंट्री ने इस शादी को और भी खास बना दिया. परिवारजनों ने बारात का शाही अंदाज में स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों की गूंज और आतिशबाजियों ने शादी की रौनक बढ़ा दी.

गांव में अब तक कई शादियों में महंगी गाड़ियों, ऊंट और घोड़ों के साथ बारात निकलते देखी गई थी, लेकिन हेलीकॉप्टर से दूल्हे के आगमन ने शादी के आयोजनों को नई ऊंचाइयां दे दीं. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने पहली बार अपने गांव में ऐसा नजारा देखा है. यह शादी सिरोही के इतिहास में एक यादगार पल बन गई, जिसे लोग सालों तक याद रखेंगे.

ये भी पढ़ें- मां-बाप गए थे लकड़ियां काटने, घर से बच्ची को उठा ले गया बदमाश, किया रेप

Trending news