Dausa News: भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर में चोरी, करीब पच्चीस लाख की बताई जा रही चोरी. नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण हुए चोरी. परिवार के सदस्य गए हुए थे शादी समारोह, घर पर थी अकेली थी बुजुर्ग महिला खिड़की की जाली तोड़कर घर में घुसे चोर. घर का मालिक रात्रि में पहुंचा घर तो चोर दिखे भागते हुए जब नरपत सिंह राजावत ने किया चोरों का पीछा किया तो बदमाशों ने उसकी तरफ फेंके पत्थर. पुलिस ने किया मौका मुआयना वही जुटी चोरों की तलाश में.
Trending Photos
Rajasthan News: दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के ख़ूर्री गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष नरपत सिंह राजावत के घर में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने उनके घर में घुसकर करीब 25 लाख रुपये की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस घटना ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित नरपत सिंह राजावत का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. घर पर केवल उनकी बुजुर्ग मां अकेली थीं. इस दौरान रात करीब दो बजे नकाबपोश चोरों ने खिड़की तोड़कर घर में घुसने में सफलता पाई. घर में घुसकर उन्होंने नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुराए और फिर फरार हो गए. जब नरपत सिंह रात्रि को घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कुछ संदिग्ध लोग घर के पास से भागते हुए जा रहे थे. उन्होंने इन बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए.
इस चोरी के बारे में अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार चोरों की संख्या करीब आधा दर्जन बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले का खुलासा जल्दी किया जाएगा और चोरों की तलाश में तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग किया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा.
इस घटना ने ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. लोग अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत है, और क्या ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई और जांच से उम्मीद जताई जा रही है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मोर्चरी से उठकर भागा शव! पुलिस भी हैरान
Reported By- लक्ष्मी शर्मा