Jaipur News: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में सूर्य सप्तमी के अवसर पर 108 बार सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों छात्रों व अभिभावकों ने भाग लिया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कार्यक्रम की सराहना की. क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में यह आयोजन हुआ, जो शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.
Trending Photos
Rajasthan News: सूर्य सप्तमी के अवसर पर आज केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्कृत विश्वविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया. छात्र छात्राओं ने लगातार 108 बार योग किया, कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. राज्यपाल ने लगातार 108 बार सूर्य नमस्कार करने वाले साधकों को उत्साहवर्धन भी किया.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि क्रीड़ा भारती और संस्कृति विश्वविद्यालय ने जो आयोजन किया है वह बेहद उत्सवर्धन करने वाला है. हमारे छात्र छात्राओं ने 30 मिनट में 108 बार सूर्य नमस्कार किया. उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि सूर्य सप्तमी के इस अवसर पर आप लोगों ने जो सूर्य नमस्कार किया वह बहुत बेहतरीन है.जिन लोगों ने 108 बार नहीं किया लेकर उसके लिए जो प्रयास किया वह भी अच्छी बात है. कि इस अवसर पर आप लोगों ने प्रयास किया. इसे लगातार करेंगे तो आप बहुत अच्छे से सूर्य नमस्कार कर पाएंगे. सूर्य नमस्कार भारतीय संस्कृति से जुड़ी एक महान परंपरा है गवर्नर ने कहा कि अगर हमें लंबी उम्र प्राप्त करनी है तो व्यायाम अच्छे से करना चाहिए
विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र की हैड डॉ रानी दाधीच ने बताया कि विश्वविद्यालय में क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में 108 बार सूर्य नमस्कार करने का आयोजन रखा है. इस आयोजन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर और उत्साह के साथ भाग लिया है. रानी दाधीच ने बताया कि विश्वविद्यालय में केवल छात्रों को किताबी ज्ञान नहीं दे रहे है बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए सूर्य नमस्कार जैसे आयोजन भी लगातार करता रहते है. संस्कृत संस्कृति की देन है,, और हम संस्कृत भाषा के साथ-साथ बच्चों को संस्कृति से जोड़कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने का काम करते हैं.
क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघराज सिंह ने बताया कि आज सूर्य सप्तमी के अवसर पर देश भर में कीड़ा भारती के तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है. इस सिलसिले में राजधानी जयपुर में यह आयोजन किया जा रहा है. शिक्षा विभाग ने भी डेढ़ करोड़ लोगों को एक साथ सूर्य नमस्कार करने का आयोजन किया था,, आज 108 बार एक साथ सूर्य नमस्कार करने का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें लगभग 22 मिनट में सभी साधकों ने बेहतरीन तरीके से सूर्य नमस्कार किया,, और इसी सिलसिले को हम लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे. क्योंकि सूर्य नमस्कार से भगवान सूर्य की तो पूजा होती ही है उनकी आराधना के साथ सर्वांगीण रूप से शरीर का विकास भी होता है.
ये भी पढ़ें- समर कंटीजेंसी के लिए प्रस्ताव बनाकर स्वीकृतियां 25 फरवरी तक देनी होगी
Reported By- दिनेश तिवारी