Rajasthan Crime: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर फर्जी स्टेटस और पोस्ट के जरिए लड़कियों और ग्राहकों को आकर्षित करता. फिर उनसे एडवांस पेमेंट के नाम पर पैसे लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देता.
Trending Photos
Rajasthan News: डिजिटल युग में जहां इंटरनेट ने खरीदारी को आसान बना दिया है, वहीं साइबर अपराधों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर राजस्थान पुलिस ने "ऑपरेशन शील्ड" और "रक्षा कवच अभियान" के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी विज्ञापन लगाकर शादी की ड्रेस बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आकर्षक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाता था और एडवांस पेमेंट लेने के बाद ड्रेस डिलीवर किए बिना ही गायब हो जाता था.
गिरफ्तार आरोपी इंस्टाग्राम पर शादी की ड्रेस के फर्जी विज्ञापन लगाकर लोगों से ठगी करता था. वह इंटरनेट से विभिन्न ब्रांड के शादी की ड्रेस की तस्वीरें डाउनलोड करके उन्हें एडिट कर अपनी मनचाही कीमत के साथ पोस्ट कर देता था. जब ग्राहक इन ड्रेस को खरीदने के लिए संपर्क करते, तो वह पेमेंट के लिए क्यूआर कोड या बैंक अकाउंट नंबर भेजता था. जैसे ही लोग भुगतान कर देते, वह उन्हें ब्लॉक कर देता और पैसे अपने दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर कर निकाल लेता था. इस तरह उसने अब तक 2 से 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली थी.
थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी. इसी दौरान भैडोला मार्ग पर खुलखुल माता मंदिर के पास एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखा. पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जांच के दौरान जब पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया, तो उसमें दो इंस्टाग्राम और दो व्हाट्सएप अकाउंट मिले, जिनका इस्तेमाल वह ठगी के लिए कर रहा था.
ये भी पढ़ें- पहले साथ में बैठकर पी शराब, फिर बड़े भाई ने छोटे को कुल्हाड़ी से काट डाला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!