Churu News: सादुलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के अवैध डोडा पोस्त समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2633591

Churu News: सादुलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के अवैध डोडा पोस्त समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्त से भरी एक पिकअप जीप और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक कार को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Churu News Zee Rajasthan

Rajasthan News: चूरू जिले के सादुलपुर स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डोडा पोस्त सहित एक पिकअप जीप तथा तस्करी एस्कॉर्ट के रूप में काम में ली जा रही एक कार को जब्त कर पति-पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डोडा पोस्त तस्कर नाकाबंदी को देखकर पुलिस से बचने के फिराक में और हरियाणा में घुसने के प्रयास में पिकअप जीप चालक ने तेज गति से जीप को चलाते हुए एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके कारण जीप पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने पिकअप जीप में भरे प्लास्टिक कट्टो से दो क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा से डोडा पोस्त पिकअप जीप में भरकर पंजाब ले जा रहे थे. 

थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देशन में तथा स्थानीय अधिकारियों के सुपरविजन में अभियान अंतर्गत डीएसटी टीम चूरू से सूचना मिली कि एक संदिग्ध पिकअप जीप तेज गति से सादुलपुर की ओर आ रही है, जिस पर स्थानीय पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नाकाबंदी शुरू की. इसी दौरान एक पिकअप जीप चालक नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव लुदी झाबर बस स्टैंड के नजदीक हिसार की ओर जा रहे एक ट्रक में टक्कर मार दी. इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा पिकअप जीप में सवार लोगों को दबोच लिया. भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर पुलिस ने पिकअप जीप की तलाशी लेकर जांच की, तो पिकअप जीप में प्लास्टिक कट्टों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया, जिसका कुल वजन 2 क्विंटल 13 किलो 700 ग्राम हुआ. 

पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी करने के आरोप में काला सिंह राजपूत उम्र 30 साल, तथा सरबजीत कौर राजपूत उम्र 28 साल निवासी हण्डाया थाना सदर बरवाला हाल जोगा पुलिस थाना जोगा जिला मानसा पंजाब तथा एस्कॉर्ट कर रहे वाहन कार चालक अशोक कुमार जाति ओड राजपुत उम्र 32 साल, तरसी प्रीत पुत्र भोलासिह जाति सांसी उम्र 19 साल निवासी हण्डाया पुलिस थाना सदर बरनाला पंजाब जिला मानसा पंजाब को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त की एस्कॉर्ट करते हुए चल रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक कार को जब्त करने में सफलता प्राप्त की. उन्होंने बताया कि राजेश कुमार पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना राजगढ, अल्का बिश्नोई उनि मय टीएसटी टीम, विनोद कुमार हैड कानि मय हाईवे राजगढ टीम, रवि कुमार कानि, संदीप कुमार कानि, कुलदीप कानि सुनिता महिला कानि नहीं कार्रवाई में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई. 

रिपोर्टर- नवरत्न प्रजापत

ये भी पढ़ें- युवक का स्टेटस देख खिंची चली आती थी लड़कियां, फिर दुल्हन बनाने का सपना दिखा... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news