Khatu Shyam Ji Mela 2025: सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर तैयारियां जोर शोर के चल रही हैं. इस बार चारण मेला मैदान में बीते साल के मुकाबले दो अलग से ब्लॉक बढ़ाए गए हैं.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji Mela 2025: राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर तैयारियां जोर शोर के चल रही हैं. बता दें कि बाबा का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 2025 आने वाली 28 फरवरी से शुरू होगा, जो दस मार्च तक चलेगा.
श्याम बाबा के मेले को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी तैयारियां कर रही है. मेले के दौरान आने वाले श्याम भक्त आसानी से दर्शन कर सकें इसको लेकर मंदिर कमेटी काफी तैयारियों में जुटी हुई है.
इस बार चारण मेला मैदान में बीते साल के मुकाबले दो अलग से ब्लॉक बढ़ाए गए हैं. इस बार चारण मैदान में 6 ब्लॉक होंगे, जिनका साइज भी पहले की तुलना में बड़ा होगा. साथ ही चारण मैदान में 40 बीघा में फैले इस मैदान में आने वाले भक्तों के लिए 60 फुहारों से पानी का छिड़काव होगा, जिससे लोगों को राहत मिल सके और चलना आसान हो सके. इस मेले को तैयार करने के लिए 40 हजार बांस और 40 हजार बल्ली का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसाप, मेले की तैयारियां में लगभग 200 कारीगर लगे हुए हैं. साथ ही मेले के दौरान मैदाने में पानी की टंकी, लाईटिंग व अस्थाई गेट लगाए जा रहे हैं. बीते साल के मुकाबले चार अलग से अस्थाई गेट लगाए जाएंगे. वहीं, मण्डा मोड़ से खाटू तक और किसान गौशाला से अलोदा तिराहे तक लाइट लगाई जा रही है, जिससे भक्तों को कोई परेशानी ना हो. मेले के दौरान बाबा की नगरी दुल्हन की तरह सजाई जाएगी.
बता दें कि 19 अस्थाई डोम बनाने का काम जारही है और 30 जगहों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं. साथ ही रींगस से खाटू तक पदयात्रियों के लिए बालू मिट्टी बिछाई जा रही है और इसके बाद कारपेट बिछाया जाएगा. जिससे पदयात्रियों को परेशानी न हो. इसके अलावा आने वाले श्याम भक्तों के लिए एक करोड़ पानी के पाउच बनाए जा रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बिजली सप्लाई के लिए 40 अस्थाई कनेक्शन लिए हैं. मेले की तैयारियों को श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान देख रहे हैं. इस बार मेला बाकी सालों से भी खास होने वाला है.