Bikaner News: वाटर टैंक में गिरने से 3 छात्राओं की मौत, बच्चियों के शव को गोदी में लिए बैठे पिता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653804

Bikaner News: वाटर टैंक में गिरने से 3 छात्राओं की मौत, बच्चियों के शव को गोदी में लिए बैठे पिता

बीकानेर के नोखा में 18 फरवरी का एक सरकारी स्कूल में तीन छात्राओं के वाटर टैंक में गिरने से मौत हो गई. वहीं, अब इसी मामले को लेकर पूरे क्षेत्र के लोग धरने पर बैठे हैं. 

Bikaner News (बीकानेर न्यूज)

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर के नोखा में 18 फरवरी का एक सरकारी स्कूल में खेलते-खेलते तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिरी, जिससे तीनों की मौत हो गई. इसी को लेकर आज नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मामला विधानसभा में उठाया. विधानसभा में शून्य काल चल रहा है. 

नोखा के एक स्कूल में पत्तियां टूटने से 3 बच्चियां वाटर टैंक में गिरी और उनकी मौत हो गई. टीकाराम जूली ने कहा कि इस बात का अंदेशा उच्च अधिकारियों को पहले दिया गया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

इसी मामले को लेकर पूरे क्षेत्र के लोग धरने पर बैठे हैं. परिवार को कोई मुआवजा देने पर चर्चा नहीं है और वहां पर बच्चियों की बॉडी रखी है. टीकाराम जूली ने कहा कि इस मामले पर सरकार की ओर से जवाब दिलाना चाहिए. पीड़ित परिवार को नौकरी और मुआवजा दिलवाना चाहिए. 

 बता दें कि यह घटना घटने के बाद इसकी सूचना बच्चों ने टीचर को दी. तीनों बच्चियां पानी में बुरी तरह मलबे के नीचे दब गई थी. आधे घंटे के बाद तीनों छात्राओं को बाहर निकाला जा सका. इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. यह घटना  नोखा इलाके के देवानाडा स्थित (केडली गांव) राजकीय प्राथमिक स्कूल की थी, जहां बच्चे खेल रहे थे. 

वहीं, खेलते-खेलते प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम स्कूल में वाटर टैंक के ऊपर जा पहुंची और उस पर लगी पटि्टयां टूट गईं, जिससे तीनों बच्चिां 8 फीट गहरे टैंक में गिर गई थी. इसमें 15 फीट तक पानी भरा हुआ था. बताया गया कि  यह टैंक लगभग 23 साल पुराना है, जिसे पट्‌टी रखकर ढका गया था. 

Trending news