Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पर्यटन को नई उड़ान, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, सीतामाता अभयारण्य बनेगा बड़ा पर्यटन केंद्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653923

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पर्यटन को नई उड़ान, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, सीतामाता अभयारण्य बनेगा बड़ा पर्यटन केंद्र

Pratapgarh News: पर्यटन विकास की संभावनाओं पर जोर दिया. वॉच टावर, जलस्रोतों व पर्यटकों की सुविधाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए. इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने और अभयारण्य को प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने पर बल दिया.

Pratapgarh News

Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पर्यटन विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने वॉच टावर, जलस्रोतों, पर्यटकों के लिए बनी संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की और उनके उचित रखरखाव के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अभयारण्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी सुधार किए जाएं. इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अभयारण्य की विशेषताओं का अधिक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया.

डॉ. राजोरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभयारण्य को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए और इसके लिए सरकार की मंशानुसार नियमानुसार कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटकों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाना जरूरी है. इसके लिए जलस्रोतों की सफाई, वॉच टावरों की मरम्मत और अन्य आवश्यक संरचनाओं का उन्नयन किया जाए.

उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की सलाह दी ताकि अभयारण्य में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा.

निरीक्षण के दौरान उप वन संरक्षक राहुल झाझरिया, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग विवेक जोशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: 250 क्विंटल गेहूं लेकर हुआ था फरार, चार साल तक देता रहा चकमा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news