Bhilwara News: उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी जी की ओर से प्रस्तुत राजस्थान बजट 2025 में जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र को कई सौगात दी, जिस क्षेत्र की जनता में खुशी के लहर है . विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि यह बहुत ही शानदार बजट रहा, इसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए अच्छा रहा, युवाओं के लिए नौकरियों की घोषणा की, कोटड़ी जहाजपुर क्षेत्र के लिए बजट ऐतिहासिक रहा, बजट में क्षेत्र के लिए कई घोषणा की, मैं इस बजट की सराहना करता हूं.
कोटड़ी चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, सवाईपुर पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत, रेडवास में 33/11 केवी जीएसएस, रेड़वास में नवीन औद्योगिक क्षेत्र, बड़ला से सोमपुरा तक सड़क सहित अन्य कार्य की घोष बजट में घोषणा हुई . सवाईपुर कस्बे में जीण माता मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों ने विधायक गोपीचंद मीणा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया . वही बजट में सवाईपुर को सौगातें देने पर आभार व्यक्त किया.
इस दौरान विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, उप सरपंच किशनलाल जाट, हीरालाल जाट, भंवर जाट, कालू सुवालका, देवराज उर्फ काका, रामकुमार जाट, मिट्ठू प्रजापत, रामेश्वर जाट, दयाल सिंह राठौड़, राकेश श्रोत्रिय, ओमप्रकाश सुथार, गोपाल जाट, लक्ष्मण जाट, प्रकाश वैष्णव, अभिषेक श्रोत्रिय आदि कई मौजूद रहे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!