Rajasthan : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव ! इस नाम पर मुहर, औपचारिक एलान बाकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653913

Rajasthan : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव ! इस नाम पर मुहर, औपचारिक एलान बाकी

Rajasthan : राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव है. जिसके लिए 22 फरवरी शनिवार को नामांकन हो सकता है. विजय रुपाणी और डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के आने से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं. हांलाकि कौन होगा बीजेपी का नया  प्रदेश अध्यक्ष इसको लेकर पहले से तस्वीर साफ है.

 

Rajasthan BJP state president election on 22 February Madan Rathod can play second innings

Rajasthan : राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन 23 फरवरी को संभव है. जिसके लिए 22 फरवरी शनिवार को नामांकन हो सकता है. विजय रुपाणी और डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के आने से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं. हांलाकि कौन होगा बीजेपी का नया  प्रदेश अध्यक्ष इसको लेकर पहले से तस्वीर साफ है.

राजस्थान में बीजेपी के 39 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब सिर्फ 6 जिलों में नियुक्ति बाकी है. इधर 23 फरवरी को प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. विजय रुपाणी और डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के जयपुर आने के कयासों से इस दावे को और हवा मिली है.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव संयोजक नारायण लाल पंचारिया बैठक ले रहे हैं. हालांकि अभी भी प्रदेश अध्यक्ष  के निर्वाचन के लिए अधिकृत तारीख तय नहीं है. वैसे सूत्र बताते है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का नाम ही आगे है.

राठौड़ से पहले सीपी जोशी और उनसे पहले सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष चुने गये थे. मदन राठौड़ के विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान 7 में से 5 सीटों पर मिली  जीत से उनका कद और बड़ा है. ये ही नहीं मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष के बीच राजनीतिक मुद्दों पर तालमेल और समझ से बताती है कि इस पद पर राठौड़ ही फिर दिखेगे, सिर्फ औपचारिक रूप से नए प्रदेश अध्यश्र के नाम की घोषणा होना ही बाकी रह गया है.

ये भी पढ़ें : तो क्या समझें... किरोड़ी ने डुबकी लगाकर क्या मांगा ?

इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?

मेरे मन में भी ज्यादा चाहत बढ़ गई है और मेरी शांति भंग हो गयी है -किरोड़ी लाल मीणा

बीजेपी के नेता अपने बच्चों को इंग्लैंड, अमेरिका में पढ़ा रहे हैं, लेकिन गरीब अंग्रेजी ना पढ़ें - गोविंद सिंह डोटासरा
 

 

Trending news