Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ तक नि:शुल्क बस यात्रा, महंत नरेशपुरी महाराज की पहल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653632

Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ तक नि:शुल्क बस यात्रा, महंत नरेशपुरी महाराज की पहल

महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा जारी है. यात्रा के दौरान भोजन और ठहरने की सुविधा ट्रस्ट द्वारा पूरी तरह नि:शुल्क दी जा रही है. महाकुंभ में सेवा शिविर भी संचालित, जहां रोज़ हजारों लोगों को भोजन और कंबल वितरित किए जा रहे हैं.

  • Rajasthan News: सनातन धर्म और सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष पीठाधीश्वर महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के लिए नि:शुल्क बस सेवा चलाई जा रही है. इसी क्रम में चतुर्थ बस यात्रा विधिवत पूजन और बालाजी महाराज के जयकारों के साथ मंदिर प्रांगण से रवाना हुई. इस सेवा कार्य की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है.
  • यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, ठहरने की व्यवस्था
    महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट द्वारा यात्रा के दौरान पूरी तरह नि:शुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु मंदिर कार्यालय में संपर्क कर अपनी सीट बुक करवा सकते हैं. यह सेवा 22 फरवरी तक जारी रहेगी, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस पावन अवसर का लाभ उठा सकें.
  • महाकुंभ में महंत महाराज की विशेष सेवा
    महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज द्वारा प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 8 में 13 जनवरी से मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर और राजस्थान मंडपम संचालित किया जा रहा है. इस शिविर में प्रतिदिन हजारों साधु-संतों और श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है. इसके साथ ही, जरूरतमंदों को वस्त्र और कंबल भी वितरित किए जा रहे हैं.
  • सेवा शिविर में निरंतर भंडारा
    शिविर में रोजाना सुबह का नाश्ता और दिन-रात दोनों समय का भोजन प्रसादी के रूप में नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है. महंत महाराज द्वारा पहले भी महाकुंभ में 10,000 कंबल और खाद्य सामग्री भेजी जा चुकी है. इस पुण्य कार्य से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिल रही है बल्कि समाज में सेवा और भक्ति की भावना भी प्रबल हो रही है.
  • ये भी पढ़ें- Dausa News: पहाड़ी से उतरकर दौसा में पैंथर ने दी दस्तक, वन विभाग ने लगाए पिंजरे
  • राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
  • Reported By- लक्ष्मी अवतार शर्मा

Trending Photos

Dausa News

Dausa News: महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा जारी है. यात्रा के दौरान भोजन और ठहरने की सुविधा ट्रस्ट द्वारा पूरी तरह नि:शुल्क दी जा रही है. महाकुंभ में सेवा शिविर भी संचालित, जहां रोज़ हजारों लोगों को भोजन और कंबल वितरित किए जा रहे हैं.

Trending news