Ajmer Udaipur Highway Horror Story: राजस्थान का अजमेर-उदयपुर NH 79 हाइवे एक डरावना रास्ता है. यहां लोगों ने लाल जोड़े में एक औरत को देखा है...
अजमेर-उदयपुर हाइवे को खूनी का रास्ता कहकर भी लोग बुलाते हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले लोगो ने कई भूतिया गतिविधियों का यहां एहसास किया है.
यहां से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि इस रास्ते एक औरत दिखती है. वह दुल्हन का लाल जोड़ा पहने यहां से वहां...वहां से यहां डोलती दिखाई देती है.
लोकल लोगों का कहना है कि पहले जब राजस्थान में बाल विवाह प्रचलित था, तब एक 5 साल की एक लड़की की शादी 3 साल के लड़के होने वाली थी. लेकिन मां इस रिश्ते से खुश नहीं थी तो वह मदद मांगने के लिए हाइवे पर चली.
इसी दौरान तेज रफ़्तार गाड़ी ने मां और बेटी दोनों को टक्कर मार दी थी. मौके पर ही उन दोनों की वहीं मौत हो गई था. कहते हैं उन्हीं की आत्मा वहां भटक रही है.