Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2645974
photoDetails1rajasthan

Valentine day 2025: इंस्टा पर 4.5 फीट के दूल्हे को मिल गई 3.8 फीट की दुल्हन, पढ़ें राजस्थानी कपल की लव स्टोरी

Valentine day 2025: इस वेलेंटाइन डे पर मिलिए, पाली के एक अनोखे जोड़े से, जिनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी.

 

पाली का स्पेशल जोड़ा

1/5
पाली का स्पेशल जोड़ा

पाली के 4.5 फीट हाइट के दीपक थावानी और दिल्ली की 3.8 फीट हाइट की सोनल उर्फ गर्विता काफी लाइम लाइट में है. दोनों की लव स्टोरी इन दोनों की तरह ही खास है, जो हर किसी का दिल जीत रही है.

सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात

2/5
सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात

दीपक और  गर्विता की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. पाली के सिंधी कॉलोनी के निवासी दीपक थावानी ने बताया कि वे पाली ACJM कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर है.  इंस्टाग्राम पर साल 2020 में दिल्ली की सोनल को उन्होंने फॉलो किया था.  सोनल की हाइट 3.8 फीट है. कुछ दिनों तक सोनल के फोटो-रील्स लाइक के बाद  HELLO बोला.

5 साल कर किया डेट

3/5
5 साल कर किया डेट

दीपक को उनके हैलो का जवाब 3 दिन बाद हाय के रूप में मिला. फिर दोनों ने बात की और ये बातें लगातार बढ़ती रहीं. सितंबर 2020 में ही दीपक ने मौका पाते ही सोनल से दिल की बात कह दी और शादी के लिए प्रपोज कर दिया.  सोनल ने भी हां में जवाब दिया. वहीं परिवार भी दोनों के रिश्ते के लिए राजी हो गया.

2024 में बनें हमसफर

4/5
2024 में बनें हमसफर

दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 2024 में दोनों ने सगाई की तो वहीं 24 जनवरी 2025 में दोनों ने सात फेरे लिए. दीपक ने बताया कि इनके माता पिता तो नॉर्मल है, लेकिन बड़ी बहन की हाइट कम है. 

इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हैं कपल

5/5
इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हैं कपल

इंस्टाग्राम पर दीपक और सोनल  theotherhalf10 नाम से एक पेज चलाते हैं.  जहां दोनों ने अपनी शादी के फंक्शन सहित कई रील्स शेयर की है. दोनों को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद करते हैं.