Rajasthani Bridal Look: अगर इस वेडिंग सीजन आप भी दुल्हन बनने को तैयार हैं और अपने लुक को सेलीब्रिटी टच देना चाहती हैं. तो आपको भी नायरा के ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.
हल्दी के फंक्शन के लिए नायरा अक्का शिवांगी जोशी का ये इंडोबेस्टर्न लुक परफेक्ट है. ये आपको मॉर्डन टच देगा.
मेहंदी फंक्शन के लिए आप नायरा का ये हरा लहंगा लुक अपना सकती है. रॉयलनेस टच के साथ ये लुक बेहद खूबसूरत हैं.
अगर आपका संगीत का फंक्शन दिन के समय हो रहा है. तो आप नायरा का ये लाइट वेट लुक अपना सकती है. इस लुक के साथ आप पूरी मस्ती करती हैं साथ ही राजस्थान की गर्मी से राहत भी पा सकती हैं.
राजस्थानी शादियों में गौरी पूजन का खास महत्व होता हैं. इस खास मौके पर नायरा के ये राजस्थानी बींदणी लुक बिल्कुल परफेक्ट हैं.
शादी की दिन हर लड़का और लड़की के लिए बेहद खास होता है. इस खास दिन आप इस तरह का लाल लहंगा कैरी कर सकती हैं.