Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर बदल गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी गुरुवार को कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है. साथ ही आंधी-तूफान भी आ सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट बदल चुका है. नए श्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए और कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम के इस बदलाव से राज्य में फिर से सर्दी अपना असर दिखा सकती है. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, 20 फरवरी गुरुवार को राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है. 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार 20 फरवरी को जयपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर और पाकिस्तान से बॉर्डर वाले इलाके के साथ जोधपुर में बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राज में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी के चलते 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट है.
अगर बीते दिन की बात करें तो प्रदेश के बीकानेर संभाग के इलाकों में बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरे. साथ ही आंधी-तूफान भी दर्ज की गया. साथ ही सीकर में भी भारी बारिश दर्ज की गई. बारिश से दिन के तापमान के साथ रात का पारा भी गिर सकता है. इससे लोगों को ठंड महसूस हो सकती है.
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन बुधवार को 10 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई थी. वहीं, 20 फरवरी तक बारिश जारी रह सकती है, जबकि 21 फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान फिर से बढ़ेंगा. मौसम बदलने से राजस्थान में एक बार फिर सर्दी की असर देखने को मिल सकता है.