Sawai-Madhopur News: सर्वसम्मति से फैसला, मान सिंह गुर्जर बने सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2650206

Sawai-Madhopur News: सर्वसम्मति से फैसला, मान सिंह गुर्जर बने सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष

Sawai-Madhopur News: सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर जारी खींचतान खत्म हो गई. गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष घोषित किया गया. किरोड़ी लाल मीणा और जितेंद्र गोठवाल गुटों के बीच तनातनी के बाद भाजपा नेतृत्व ने रणनीतिक फैसला लेते हुए यह नियुक्ति की.

Sawai-Madhopur News

Rajasthan News: सवाई माधोपुर भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान आखिरकार समाप्त हो गई. भाजपा नेत्री चंद्रकांता मेघवाल ने भाजपा नेता अशोक परनामी की मौजूदगी में गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी. इसके बाद बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

जिलाध्यक्ष की नियुक्ति बनी थी भाजपा के लिए चुनौती
सवाई माधोपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश भाजपा के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई थी. सवाई माधोपुर विधायक और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा तथा खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों के बीच इस पद को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई थी. यही वजह थी कि इस पद पर नाम तय करने में देरी हो रही थी. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के लिए यह नियुक्ति इसलिए भी जटिल हो गई थी क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा का राज्य की राजनीति में मजबूत रुतबा है, जबकि जितेंद्र गोठवाल को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है.

चुनाव प्रक्रिया और मान सिंह की दावेदारी
भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने इस नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए चंद्रकांता मेघवाल को जिलाध्यक्ष निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया. उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिए, जिसमें 13 भाजपा नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की. इनमें किरोड़ी मीणा और गोठवाल समर्थक भी शामिल थे. देर रात गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मान सिंह गुर्जर ने भी अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद भाजपा नेता अशोक परनामी को चुनाव पर्यवेक्षक बनाकर सवाई माधोपुर भेजा गया. आलनपुर स्थित पैराडाइज मैरिज गार्डन में भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों से व्यक्तिगत और सामूहिक चर्चा की गई. इसके बाद भाजपा प्रदेश नेतृत्व से परामर्श कर सर्वसम्मति से मान सिंह गुर्जर के नाम की घोषणा कर दी गई.

भाजपा में एकता का संदेश
घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर समर्थन जताया और मान सिंह गुर्जर को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर अशोक परनामी ने कहा कि भाजपा एक बड़ी पार्टी है, जहां हर फैसला सोच-समझकर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि मान सिंह गुर्जर पहले भी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें संगठन की जिम्मेदारी बखूबी निभाने का अनुभव है. उन्होंने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में सवाई माधोपुर भाजपा और अधिक मजबूत होगी. मान सिंह गुर्जर ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. भाजपा नेतृत्व ने जिस सधे हुए तरीके से यह नियुक्ति की है, उसने पार्टी के भीतर एकता और संगठनात्मक मजबूती का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर देसूरी नाल में हुआ बड़ा हादसा, तीन वाहन आपस में भिड़े तीन वाहन

Trending news