Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. एक साल पहले दस जनवरी को आरोपी नाबालिग लड़की को घर से ले गया और उससे रेप किया.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की देवगढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में बीते 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी अहमदाबाद में अलग-अलग स्थान पर मजदूरी कर रह रहा था.
देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि एक साल पहले दस जनवरी को पीड़िता के पिता ने प्रकरण दर्ज करवाया कि वह अपनी पत्नी के साथ जंगल में लड़कियां काटने के लिए गया था. उसकी बेटी घर पर अकेली थी.
इस दौरान मांडकला गांव का रहने वाला प्रकाश मीणा उसके घर पर आया और बेटी को कहा कि तेरे भाई का अहमदाबाद से फोन आया है. मैं भी बाइक से अहमदाबाद जा रहा हूं, तेरा किराया भी नहीं लगेगा. इस तरह बहला फुसला कर वह उसे ले गया और दुष्कर्म किया.
पुलिस ने जांच के बाद प्रकाश मीणा की तलाश शुरू की लेकिन वह फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि वह अहमदाबाद में मजदूरी कर रहा है. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा.
इधर, प्रतापगढ़ में पुलिस ने 3 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में 1 साल से फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार इस तस्कर से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि एक साल पहले 20 नवंबर 2023 को रठांजना थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कनोरा निवासी अजहर उर्फ सोनू पठान के कब्जे से 605 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की थी.
एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद तीन करोड़ रुपये की इस ब्राउन शुगर के विषय में पूछताछ के दौरान मध्य प्रदेश के मंदसौर निवासी आलम खान की भूमिका भी सामने आई थी. इसकी जांच हतुनिया थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी.
पुलिस तभी से आलम खान की तलाश में जुटी थी. कई बार इसके ठिकानों पर दबीश दी गई लेकिन यह हाथ नहीं आया. आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित इसके गांव कनघट्टी से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें
ताऊ ने नाबालिग बच्ची को अकेला घर में देख की अश्लील हकरतें, फिर उससे...
बेटी के पिता को ससुराल वालों ने बांस पर बांध चप्पलों से की पिटाई, फाड़ डाले कपड़े