Kota News: राजस्थान के कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र अर्चित यादव को एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त वह अपने पिता के साथ था. बस चालक फरार है, पुलिस जांच में जुटी है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें आईआईटी की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र की जान चली गई. भीमगंजमंडी इलाके में एक बेकाबू निजी बस चालक ने सड़क किनारे खड़े कोचिंग छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
आईआईटी की तैयारी कर रहा था छात्र
मृतक छात्र की पहचान अर्चित यादव (17) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का निवासी था. अर्चित कोटा में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रहा था और साथ ही एक निजी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई भी कर रहा था. वह स्टेशन इलाके में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता दलबीर सिंह यादव हाल ही में उससे मिलने कोटा आए थे.
पिता के सामने हुआ हादसा
रविवार शाम को अर्चित अपने पिता के साथ बाइक से मार्केट जा रहा था. माला फाटक रोड पर उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी की. इसी दौरान दलबीर सिंह थोड़ी दूरी पर चले गए, जबकि अर्चित बाइक के पास ही खड़ा था. अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने अर्चित को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि वह सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया. पिता ने जब अपने बेटे को लहूलुहान हालत में देखा तो वह घबरा गए. वे तुरंत उसे एमबीएस अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बस चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद बस चालक बस समेत फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बस और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है. भीमगंजमंडी थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना के बाद कोटा में कोचिंग छात्रों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है, और वे बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ताऊ ने नाबालिग बच्ची को अकेला घर में देख की अश्लील हकरतें, फिर उससे...